Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस का नहीं बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का प्रतीक: डाॅ माेहन यादव

Social Share

हरियाणा, 8अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत की ओर अग्रसर है। 50 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। हरियाणा चुनाव परिणाम पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

उन्हाेंने कहा है कि” हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने आगे कहा कि मैं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं। मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था और मैंने पहले भी कहा था। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था।भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है।हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं।

जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है।”

Exit mobile version