Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा में ADGP वाईएस पूरन ने गोली मारकर की आत्महत्या, पत्नी अमनीत हैं IAS अधिकारी

Social Share

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर। हरियाणा पुलिस विभाग में तैनात ADGP वाईएस पूरन कुमार ने आज चंडीगढ़ में सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी।

पत्नी इस समय सीएम नायब सैनी के साथ जापान गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार ADGP पूरन की पत्नी अमनीत आईएएस अधिकारी हैं और वह इस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ गए अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में जापान दौरे पर हैं। प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक काररवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल और आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। मौके पर ADGP पूरन के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हरियाणा के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे पूरन कुमार

हरियाणा के 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी वाईएस पूरन कुमार को उनके काम और ईमानदारी के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक मौत से पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त है। सूत्रों के अनुसार, वाई एस पूरन ने सोमवार को अपने गनमैन से पिस्तौल ली थी। मंगलवार को उन्हें बेसमेंट में मृत पाया गया, जो साउंडप्रूफ था। दोपहर डेढ़ बजे पुलिस को उनके सुसाइड की सूचना मिली।

ADGP पूरन की पत्नी अमनीत पी. कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर की अधिकारी हैं। वह नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग के कमिश्नर और सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा, उन्हें विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश की जारी है। सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है। जल्द ही घटना का निष्पक्ष खुलासा किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें।

Exit mobile version