कोलकाता, 14 अप्रैल। ईडन गार्डन्स में शुक्रवार की रात रनों की बारिश देखने को मिली, लेकिन मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मायूसी हाथ लगी क्योंकि यार्कशर के 24 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौजूदा सत्र के पहले शतक (नाबाद 100 रन, 55 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके) पर जहां अपना नाम लिखा लिया वहीं उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खाते में 23 रनों की आसान जीत दर्ज हो गई।
एसआरएच ने खड़ा किया सीजन का सर्वोच्च स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले एसआरएच चार विकेट पर 228 रन बनाने के साथ मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। जवाब में कलकतिया टीम कप्तान नीतीश राणा (75 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) व रिंकू सिंह (नाबाद 58 रन, 31 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के तूफानी पचासों के बावजूद सात विकेट पर 205 रनों तक पहुंच सकी।
2⃣nd win on the bounce for @SunRisers! 👏 👏
The @AidzMarkram-led unit beat the spirited #KKR in a run-fest to bag 2⃣more points 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/WSOutnOOhC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
एसआरएच की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि केकेआर को चार मैचों में दूसरी पराजय झेलनी पड़ी। हालांकि केकेआर (चार अंक) चौथे स्थान पर बरकरार है जबकि एसआरएच सातवें स्थान पर है। इन दोनों के बीच यानी पांचवें व छठे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स व पंजाब किंग्स के भी चार-चार अंक हैं।
ब्रूक की मार्करम और अभिषेक संग 72-72 रनों की दो साझेदारियां
मुकाबले की बात करें तो हैरी ब्रूक ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। यही वजह थी कि आंद्रे रसेल (3-22) के सामने मयंक अग्रवाल (9) व राहुल त्रिपाठी (9) की जल्द विदाई के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हैरी ने पहले कप्तान एडन मार्करम (50 रन, 26 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) और फिर अभिषेक शर्मा (32 रन, 17 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग 72-72 रनों की दो त्वरित साझेदारियों से दल को 200 के पार पहुंचा दिया। हेनरिक क्लासेन (नाबाद 16 रन, छह गेंद, एक छक्का, दो चौके) ब्रूक के साथ नाबाद लौटे।
Harry Brook set the stage on fire 🔥 with his stunning 💯* & bagged the Player of the Match award as @SunRisers beat #KKR 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH pic.twitter.com/ZtxyFIIUAC
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023
नीतीश राणा व रिंकू सिंह के प्रयास केकेआर के काम न आ सके
जवाबी काररवाई में 20 रनों पर ही तीन विकेट खोने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने नारायण जगदीशन (36 रन, 21 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ 62 रन जोड़े। इसके बाद राणा व पिछले मैच में लगातार पांच छक्के जड़ते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को हैरतअंगेज जीत दिलाने वाले रिंकू के बीच छठे विकेट पर 69 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इन दोनों की कोशिशें बेकार साबित हुई।
नीतीश राणा आउट हुए तो केकेआर को 21 गेंदों पर 64 रनों की दरकार थी। रिंकू ने इसके बाद भी कोशिश की, लेकिन वह पिछले मैच वाला करिश्मा नहीं दोहरा सके। हैदराबाद के लिए मार्को जेंसन और मयंक मारकण्डे ने आपस में चार विकेट बांटे।
शनिवार के मैच : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स (बेंगलुरु, अपराह्न 3.30 बजे), लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स (लखनऊ, शाम 7.30)।