नई दिल्ली, 9 मार्च। कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 95 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, 10 चौके) ने शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी में चौकों व छक्कों की बरसात कर दी और उनकी टीम गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI-W) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 के रोमांचक लीग मुकाबले में एक गेंद के शेष रहते गुजरात जाएंट्स (GG-W) को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में न सिर्फ फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया वरन प्लेऑफ का टिकट भी कटा लिया।
The defending champions are the first team to qualify for the #TATAWPL 2024 Playoffs 🤩#GGvMI | @mipaltan pic.twitter.com/6traS0oL45
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024
मौजूदा सत्र के 16वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे गुजरात जाएंट्स ने दयालन हेमलता (74 रन, 40 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व कप्तान बेथ मूनी (66 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के आकर्षक प्रहारों से सात विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की महिलाओं ने 19.5 ओवरों में तीन विकेट पर 191 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की।
मुंबई की टीम सात मैचों में पांचवीं जीत के साथ ही 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के साथ सिर्फ दो अंक बटोर सकी है और पांचवें व अंतिम स्थान पर है।
.@ImHarmanpreet bags the Player of the Match award for her wonderful batting exhibition 🏆#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/sVHGadKywn
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024
कठिन लक्ष्य के सामने उतरी मुंबइया टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत ने जहां आक्रामक प्रहारों के बीच अंत तक नाबाद रहते हुए मंजिल दिलाई वहीं सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (49 रन, 36 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) ने हेली मैथ्यूज (18 रन, 21 गेंद, चार चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।
A Master Class@imharmanpreet led from the front as she pulls off a famous win for @mipaltan 👌#MI are the first team to qualify for the #TATAWPL playoffs this season#MIvGG pic.twitter.com/NCLiIf1BgQ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 9, 2024
हरमनप्रीत व केर के बीच 38 गेंदों पर अटूट 93 रनों की साझेदारी
यस्तिका 14वें ओवर में लौटीं तो स्कोर 3-98 था। उसके बाद हरमनप्रीत और आक्रामक हो उठीं। उन्होंने दूसरे छोर पर खड़ी एमेलिया केर (नाबाद 12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) संग सिर्फ 38 गेंदों पर तूफानी 93 रनों की भागीदारी से जीत पक्की कर दी।
बेथ मूनी व हेमलता ने 62 गेंदों पर जोड़े 121 रन
इससे पहले कप्तान बेथ मूनी और हेमलता के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाएंट्स मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 18 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 62 गेंदों पर 121 रनों की जबर्दस्त साझेदारी की।
हालांकि उसके बाद कोई बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी और टीम की तीसरी सर्वोच्च स्कोरर भारती (नाबाद 21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) रहीं। एमआई ने आठ गेंदबाजों को आजमाया और उनमें सैका इजहाक ने 31 रन देकर दो विकेट लिए।