केंटबरी, 22 सितम्बर। कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद 143 रनों (111 गेंद, चार छक्के, 18 चौके) की धांसू शतकीय पारी और रेणुका सिंह की मारक गेंदबाजी (4-57) की मदद से भारतीय महिलाओं ने यहां खेले गए दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 88 रनों से पस्त कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की धरती पर 23 वर्षों बाद एक दिनी सीरीज जीती है। उसने 1999 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
महिला एक दिनी में भारत का दूसरा सर्वोच्च स्कोर
सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर टॉस गंवाने के बाद भारत ने शतकवीर हरमनप्रीत के अलावा हरलीन
जवाबी काररवाई में मीडियम पेसर रेणुका सिंह और उनकी सहयोगी गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की टीम डैनी वाइट के अर्धशतकीय प्रयास (65 रन, 58 गेंद, छह चौके) के बावजूद 44.2 ओवरों में 245 रनों तक पहुंच सकी। वाइट के अलावा एलिस कैप्सी (39 रन, 36 गेंद, छह चौके), कप्तान एमी जोंस (39 रन, 51 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व चार्ली डीन (37 रन, 44 गेंद, तीन चौके) कुछ दम दिखा सकीं। रेणुका के अलावा डी. हेमलता ने छह रन देकर दो शिकार किए।
दिग्गज पेसर झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई देने की तैयारी
भारतीय टीम ने इसके साथ ही अपनी दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई देने की तैयारी कर ली है, जो अपनी आखिरी सीरीज खेल रही हैं। शनिवार को लॉर्डस में होने वाला तीसरा मैच झूलन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी मैच होगा और भारतीय टीम उसमें जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप के साथ अपनी इस स्टार खिलाड़ी को विदाई देना चाहेगी।
भारत इससे पहले टी20 श्रृंखला 1-2 से हार गया था। लेकिन वनडे में वह शानदार वापसी करने में सफल रहा और इसका श्रेय कप्तान हरमनप्रीत को जाता है, जिन्होंने लगातार दो शानदार पारियां खेलीं। हरमनप्रीत ने पहले मैच में भी नाबाद 74 रन बनाए थे, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।
आखिरी 18 गेंदों पर भारत ने ठोके 62 रन
इस मैच की बात करें तो करिअर का पांचवां और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एक दिनी शतक जड़ने वालीं ‘प्लेयअर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत ने 99 पर तीन विकेट गिरने के बाद हरलीन के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी से बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने इसके बाद पूजा वस्त्राकर (18) के साथ 50 और फिर दीप्ति शर्मा (नाबाद 15) के साथ अटूट 71 रनों की दो उपयोगी अर्धशतकीय भागीदारियां कीं और दल को साढ़े तीन सौ के करीब पहुंचा दिया। भारत ने आखिरी तीन ओवरों में 62 रन ठोके।