Site icon Revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : हरमनप्रीत कौर की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, शिखा पांडेय की वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका में अगले वर्ष 10 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार की रात भारतीय टीम की घोषणा कर दी। बीसीसीआई ने विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई में घोषित 15 सदस्यीय टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडेय की भी वापसी हुई है। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर, 2021 में खेला था, जिसके बाद उन्हें विवादास्पद स्थिति में टीम से बाहर कर दिया गया था।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडेय।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस. मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडेय।