Site icon hindi.revoi.in

हरमनप्रीत व सुखजीत ने दूसरे हॉकी टेस्ट में भारत को जीत दिलाई, लेकिन जर्मनी ने शूटआउट से सीरीज अपने नाम की

Social Share

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह के दो-दो गोलों की मदद से पेरिस ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारत ने गुरुवार को यहां दूसरे हॉकी टेस्ट में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 5-3 से हरा दिया। लेकिन जर्मनी ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज शूटआउट के जरिए 3-1 से अपने नाम कर ली।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 11 वर्षों बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी की वापसी के साथ 24 घंटे पूर्व पहला टेस्ट 0-2 से गंवाने वाली भारतीय टीम ने आज पिछड़ने के वापसी की और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। दोनों टीमों ने आज भी कई शॉर्ट कॉर्नर अर्जित किए। गनीमत रही कि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने अपने दोनों गोल शॉर्ट कॉर्नर के जरिए किए।

 

मेजबानों ने सुखजीत सिंह (34वां और 48वां मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वां और 43वां मिनट) और अभिषेक (45वां मिनट) के गोलों के दम पर जीत दर्ज की। वहीं जर्मनी के लिए एलियान माजकूर (सातवां और 57वां मिनट) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस ने 60वें मिनट में एक गोल किया।

फिलहाल दोनों टीमों के एक-एक मैच जीतने के कारण सीरीज का फैसला शूटआउट में किया गया, जिसमें भारत को पराजय का सामना करना पड़ा। शूटआउट में हरमनप्रीत, अभिषेक, मोहम्मद राहील के निशाने चूके जबकि भारतीय टीम में पदार्पण करने वाले आदित्य अर्जुन लालगे ही टीम का इकलौता गोल कर सके। वहीं भारत के गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक ने दो गोल बचाए, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।

Exit mobile version