Site icon hindi.revoi.in

हरीश रावत का एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून, 9 नवम्बर। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों 2022 से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को कहा ​कि सत्ता में आने के दो से तीन साल के भीतर ही पार्टी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गैरसैंण में स्थायी राजधानी के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं जुटाएंगे और सत्ता में आने के दो-तीन साल के अंदर राजधानी वहां स्थानांतरित कर देंगे।

वहीं दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भरातीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है और उसके लिए आगे भी जो जरूरी होगा वह किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ”गैरसैंण के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। गैरसैंण हम सब की भावनाओं का केंद्रबिंदु है, उसको लेकर उन्हें (कांग्रेस को) चिंतित होने की जरूरत नहीं है। गैरसैंण को हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो उसे लेकर आगे भी कुछ करते रहेंगे।”

पृथक राज्य के लिए आंदोलन करने वालों के लिए भावनात्मक मुद्दा रहे चमोली जिले में स्थित गैरसैंण को पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. उत्तराखंड में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version