Site icon hindi.revoi.in

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत बोले – पार्टी अगला विधानसभा चुनाव भी अमरिंदर के ही नेतृत्व में लड़ेगी

Social Share

चंडीगढ़, 25 अगस्त। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर उभरी कलह के बीच राज्य कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ही अगुआई में लड़ेगी।

कैप्टन अमरिंदर को हटाने की मांग पूरी नहीं होगी

दरअसल, पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच बुधवार को पार्टी के पांच बड़े नेता उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान हरीश रावत की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि नेताओं द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की जो मांग की जा रही है, वह पूरी नहीं होगी और पार्टी उनकी अगुआई में ही 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

हरीश रावत से मुलाकात करने वाले पंजाब कांग्रेस के नेताओं में परगट सिंह, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह व सुखविंदर शामिल थे। इन सभी नेताओं के नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की उम्मीद है।

विधायकों में अब भी नाराजगी परगट सिंह

कांग्रेस नेता और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह का कहना था कि विधायकों के कई मुद्दों का निष्कर्ष अभी नहीं निकला है और उनमें नाराजगी है। ऐसी स्थिति में वह कांग्रेस हाईकमान से अपील करेंगे कि मुख्यमंत्री को सभी विधायकों की बैठक बुलानी चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर ही जंग चल रही है। पहले नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाने को लेकर संकट था, अब बीते दिनों ही पंजाब कांग्रेस के कई विधायकों, नेताओं ने मांग कर दी है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदला जाना चाहिए। इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा लगातार कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है।

Exit mobile version