Site icon hindi.revoi.in

श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर अब हरिद्वार के इन गंगा घाटों का होगा सौंदर्यीकरण

Social Share

हरिद्वार, 25 मार्च। श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर ही अब उत्तराखंड सरकार ने धार्मिक नगरी हरिद्वार के सौंदर्यीकरण का योजना बनाई है। इसके तहत गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि घाटों के सौंदर्यीकरण से न सिर्फ तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा वर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो शुरू करने की योजना

दरअसल, हरिद्वार के घाटों पर सौँदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने प्लान बनाया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। इसे लेकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वॉटर लाइट शो को लगाने वाली कम्पनी के विशेषज्ञ घाटों का निरीक्षण करने हरिद्वार आएंगे जबकि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती अपने स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी इस विषय पर रायशुमारी कर रहे हैं।

हरिद्वार में गंगा में स्नान करने के लिए यूपी सहित देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अब विदेशों की तर्ज पर गंगा की लहरों पर वॉटर लाइट शो देखने को भी मिलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा के बीचोंबीच होने वाले इस वॉटर लाइट शो से श्रद्धालुओं को एक अलग चीज देखने को मिलेगी, जिससे हरिद्वार में पर्यटन से जुड़े कारोबार को भी मदद मिलेगी।

दयानंद सरस्वती ने बताया कि वॉटर लाइट शो के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। वॉटर लाइट शो को बनाने वाली कम्पनी से बातचीत चल रही है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कम्पनी की टीम गंगा घाटों का निरीक्षण कर उपयुक्त स्थान का चयन करेगी। उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Exit mobile version