Site icon hindi.revoi.in

IPL-18 : हार्दिक पंड्या का हरफनमौला खेल भी अर्थहीन, लखनऊ सुपर जाएंट्स की घर में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत

Social Share

लखनऊ, 4 अप्रैल। पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या का हरफनमौला खेल भी काम न आ सका और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने शुक्रवार को घरेलू मैदान पर टाटा इंडियन प्रीमयर लीग (IPL-18) 2025 में अंतिम गेंद तक खिंचा रोमांचक मुकाबला 12 रनों से जीत लिया।

मिचेल मार्श व एडेन मार्करम के विस्फोटक पचासे

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी (5-36) के बावजूद ओपनरद्वय मिचेल मार्श (60 रन, 31 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व एडेन मार्करम (53 रन, 38 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के धांसू अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट पर 203 रन बनाए थे।

सूर्या, नमन, तिलक व पंड्या भी मुंबई को जीत नहीं दिला सके

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम सूर्यकुमार यादव (67 रन, 43 गेंद, एक छक्का, नौ चौके), नमन धीर (46 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, चार चौके), तिलक वर्मा (25 रिटायर्ड आउट, 23 गेंद, दो चौके) व हार्दिक पंड्या (नाबाद 28 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की कोशिशों के बावजूद पांच विकेट खोकर 191 रनों तक पहुंच सकी।

सूर्या की नमन व तिलक संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम भले ही दोनों ओपनरों – विल जैक्स (पांच रन) व रियान रिकेल्टन (10 रन, पांच गेंद, दो चौके) को शुरुआती तीन ओवरों में 17 रनों के योग पर गंवा चुकी थी। लेकिन नमन धीर व सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर ही 69 रनों की साझेदारी कर दी।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिग्वेश राठी (1-21) ने नौवें ओवर में धीर को बोल्ड मारने के साथ आक्रामक होती भागीदारी तोड़ी तो सूर्या को तिलक का साथ मिला और दोनों ने 48 गेंदों पर 66 रनों की एक और अच्छी भागीदारी कर दी। लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर आवेश खान (1-40) ने सूर्या की पारी का अंत किया। अगले ओवर में राठी ने पंड्या व तिलक को 11 रन दिए तो 19वें ओवर की, जिसमें शार्दुल ठाकुर (1-40) ने सिर्फ सात रन खर्च किए, अंतिम गेंद से पहले तिलक रिटायर्ड आउट होकर लौट गए और उनकी जगह आए मिचेल सैंटनर ने अंतिम गेंद पर दो रन लिए।

मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार थी

अब मेहमानों को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। हार्दिक ने आवेश खान की पहली गेंद पर छक्का मारा। दूसरी गेंद पर दो रन लिए। लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके। पांचवीं गेंद पर एक रन बना जबकि अंतिम गेंद पर बल्लेबाजों ने रन नहीं लिया। यानी अंतिम ओवर में सिर्फ नौ रन आए और मुंबई इंडियंस की हार निश्चित हो गई।

मिचेल मार्श व मार्करम ने पहले विकेट पर जोड़े तेज 76 रन

इसके पूर्व लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी में मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने 42 गेंदों पर 76  रनों की अच्छी साझेदारी निभाई। हालांकि विग्नेश पुथुर (1-31)  ने सातवें ओर में मार्श को लौटाने के साथ भागीदारी तो़ड़ी तो निकोलस पूरन (12 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) व खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान ऋषभ पंत (दो रन) जल्द निकल गए।

मार्करम की बडोनी संग भी अर्धशतकीय भागीदारी

इसके बाद आयुष बडोनी (30 रन, 19 गेंद, चार चौके) और मार्करम ने 31 गेंदों पर 51 रनों की उपयोगी भागीदारी कर दी। फिर स्लाग ओवरों में डेविड मिलर (27 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए और दल को 200 के पार पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

जहां तक हार्दिक का सवाल है तो आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्लेषण उनके नाम दर्ज हो गया और अंत में बल्ले से भी उन्होंने भरसक कोशिश की, लेकिन उनकी टीम को चार मैचों में तीसरी पराजय का सामना करना पड़ गया। वहीं सुपरजाएंट्स ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज कर ली।

शनिवार के मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (चेन्नई, अपराहन 3.30 बजे), पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुल्लांपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version