टरूबा (त्रिनिडाड), 2 अगस्त। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एक दिनी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-1 की जीत के बाद कप्तान व स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को दूसरे और तीसरे वनडे में इसलिए आराम दिया गया ताकि विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों को मौके मिल सकें।
From 1-1 to 2-1! 👏 🏆
The smiles say it all! ☺️ ☺️ #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/M3oQLNUOg0
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
हार्दिक ने तीसरे वनडे में भारत की 200 रनों से बड़ी जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘विराट और रोहित टीम का अभिन्न अंग हैं। वैसे ऋतुराज और अक्षर को भी मौका देना जरूरी था क्योंकि वे इतने वर्षों से खेल रहे हैं। उन्हें पता हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। इसका मकसद युवाओं को मौका देना था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अगर हमें किसी को परखना है तो उसका मौका दिया जाए।’
All ears when the 𝗣𝗿𝗶𝗻𝗰𝗲 𝗼𝗳 𝗧𝗿𝗶𝗻𝗶𝗱𝗮𝗱 speaks 🗣️
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎 – @BrianLara in conversation with @ShubmanGill & @ishankishan51 at the Brian Lara Stadium, Trinidad👌👌 – By @ameyatilak
Full Conversation – https://t.co/xWbvEz9kjU #WIvIND pic.twitter.com/AOLgonqyGE
— BCCI (@BCCI) August 2, 2023
70 रनों की नाबाद पारी के लिए विराट को दिया धन्यवाद
पहले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद अंतिम मैच में 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक ने इसके लिए विराट कोहली को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मैने विराट से दो दिन पहले काफी उपयोगी चर्चा की। उन्होंने मुझे सलाह दी। वह मुझे इतने साल से खेलते देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रीज पर कुछ समय बिताओ और 50 ओवरों का मैच खेलने की आदत डालो। उन्होंने महत्वपूर्ण सलाह दी जो मेरे दिमाग में रही। मैं मौके के इंतजार में ही था और एक बार लय हासिल करने के बाद मैने अच्छी पारी खेली।’
Shubman Gill top-scored in the #WIvIND ODI series decider and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the third & final ODI to clinch the series 👏 👏 pic.twitter.com/jKk4WoanYT
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
‘दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते‘
हार्दिक ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे मैचों का इंतजार रहता है। हमें पता है कि नाकाम रहने पर निराशा होगी, लेकिन जिस तरह से टीम ने दूसरा मैच गंवाने के बाद वापसी की, वह काबिले तारीफ थी। दबाव के बिना आप हीरो नहीं बन सकते।’
गौरतलब है कि मंगलवार को खेले गए तीसरे व अंतिम एक दिनी मुकाबले में भारत ने चार बल्लेबाजों के धुआंधार अर्धशतकीय प्रहारों के बल पर 50 ओवरों में पांच विकेट पर ही 351 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (4-37) व मुकेश कुमार (3-30) सहित अन्य गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को 35.3 ओवरों में 151 पर समेट दिया।
3️⃣ ODIs
3️⃣ Fifty-plus scores
1️⃣8️⃣4️⃣ RunsIshan Kishan was impressive & consistent with the bat and won the Player of the Series award 🙌 🙌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/cXnTGCb73t
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
भारतीय पारी ओपनरद्वय शुभमन गिल (88 रन, 92 गेंद, 11 चौके) व ईशान किशन (77 रन, 64 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) के बीच 118 गेंदों पर ही 143 रनों की तूफानी शतकीय भागीदारी देखने को मिली थी। शुभमन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारियों के बीच कुल 184 रन बनाने वाले ईशान किशन ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने।
3 अगस्त से शुरू होगी 5 मैचों के टी20 सीरीज
दोनों टीमों के बीच अब तीन अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच यहीं ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाएगा।