ब्रिजटाउन, 30 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां बारिश से बाधित दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट की पराजय के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन को लेकर कहा कि अभी वह इस मामले में ‘कछुआ हैं, खरगोश नहीं’। लेकिन अक्टूबर-नवम्बर में स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह इसमें तेजी लाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पंड्या का हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में गेंदबाज के रूप में कम इस्तेमाल किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत की आसान जीत दौरान उन्होंने तीन ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने 6.4 ओवर में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
West Indies win the second #WIvIND ODI.#TeamIndia will be aiming to bounce back in the third and final ODI.
Scorecard ▶️ https://t.co/hAPUkZJnBR pic.twitter.com/FdRk5avjPL
— BCCI (@BCCI) July 29, 2023
पंड्या ने कहा, ‘‘मेरा शरीर अच्छा है। मुझे अधिक ओवर करने होंगे और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपना कार्यभार बढ़ाना होगा। मैं अभी खरगोश नहीं, बल्कि कछुआ हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि विश्व कप आते-आते सब कुछ ठीक हो जाएगा।’’
रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ
देखा जाए तो भारतीय टीम प्रबंधन का नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को विश्राम देने का फैसला सही साबित नहीं हुआ तथा पूरी टीम 40.5 ओवरों में 181 रनों पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवरों में चार विकेट पर 182 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।
लेकिन पंड्या का मानना है कि इससे तीसरा और अंतिम मैच अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बन गया है। उन्होंने कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो आप तीसरे मैच में 1-1 की बराबरी के साथ जाना चाहते हैं क्योंकि इससे वह अधिक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक बन जाता है। अब श्रृंखला बराबर है और आगे उनकी भी परीक्षा होगी और हमारी भी। अगला मैच दर्शकों के लिए और हमारे लिए भी रोमांचक बन गया है।’’
विंडीज की भारत के खिलाफ एक दिनी में दिसम्बर, 2019 के बाद पहली जीत
देखा जाए तो वेस्टइंडीज की भारत के खिलाफ एक दिनी में दिसम्बर, 2019 के बाद यह पहली जीत रही। पंड्या ने कहा,,‘‘ हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की, जैसी हमें करनी चाहिए थी। विकेट पहले मैच की तुलना में बेहतर था। शुभमन गिल को छोड़कर सभी ने आसान कैच दिए। यह निराशाजनक है लेकिन हमने कई चीजें सीखी।’’
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने इसे अपनी टीम का संपूर्ण प्रदर्शन करार दिया और कहा कि वह श्रृंखला बराबर करने के अपने लक्ष्य में सफल रहे। उन्होंने कहा,‘‘यह संपूर्ण प्रदर्शन था। मैं बहुत संतुष्ट हूं। हमने श्रृंखला में वापसी करने का लक्ष्य बनाया था और इसमें हम सफल रहे। हमें अब एक और मैच जीतने की जरूरत है। आज हमने सही रवैया दिखाया और सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया।’’