Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2024 : हार्दिक पंड्या की विंडो ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस में वापसी, गुजरात टाइटंस से टूटा रिश्ता

Social Share

मुंबई, 26 नवम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रविवार की शाम सबसे बड़ी ट्रेडिंग देखने मिली। जब सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने आईपीएल 2024 के निमित्त दिसम्बर की नीलामी से पहले निर्धारित तिथि (26 नवम्बर) को शाम पांच तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी थी। उसके बाद दो घंटे बाद ही बड़ा खेल देखने मिला, जहां मुंबई इंडियंस ने विंडो ट्रेड के जरिए हार्दिक पंड्या को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

दरअसल, करीब दो घंटे बाद ही ट्रांसफर विंडो के जरिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड देखने को मिली, जहां गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से रिश्ता खत्म हो गया है और वह अब दोबारा अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) का हाथ थाम चुके हैं।

हार्दिक की वापसी के लिए MI ने कैमरन ग्रीन का RCB से सौदा किया

दिलचस्प यह रहा कि एक समय मुंबई के पास हार्दिक को अपनी टीम में वापस लेने के लिए इतने पैसे नहीं थे। लेकिन, फिर मुंबई ने अपने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया है। ग्रीन जल्द ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल हो सकते हैं। ग्रीन को ट्रेड करने की वजह से ही मुंबई हार्दिक को ट्रेड करने में कामयाब हो पाई है।

हार्दिक के ट्रेड से टाइटंस के पर्स में 15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी

हार्दिक के ट्रेड से टाइटंस के पर्स में 15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी, जो हार्दिक का वेतन था। जीटी को मुंबई से अतिरिक्त ट्रांसफर शुल्क भी मिलेगा, जिसे उन्हें आईपीएल को बताना होगा। आपसी समझौते के आधार पर हार्दिक को टाइटंस से स्थानांतरण शुल्क का 50 फीसदी तक प्राप्त होगा।

नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों को रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करने की समय सीमा आईएसटी के अनुसार शाम पांच बजे के बाद घटनाक्रम हुआ। समय सीमा के समय हार्दिक टाइटंस का हिस्सा थे और ग्रीन मुंबई के रिटेन खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे।

वर्तमान ट्रेडिंग विंडो 12 दिसम्बर तक खुली रहेगी

आईपीएल के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो एक सीजन खत्म होने के एक महीने बाद शुरू होती है। यह नीलामी की तारीख से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है और फिर अगले सीजन की शुरुआत से एक महीने पहले तक खुली रहती है। इसलिए वर्तमान ट्रेडिंग विंडो 12 दिसम्बर तक खुली है। नीलामी 19 दिसम्बर को निर्धारित है। यह फिर 20 दिसम्बर को 2024 सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक के लिए खुलेगी।

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस 2022 के आईपीएल में बतौर नई टीम शामिल हुई थी, तब उसने पंड्या को 15 करोड़ रुपये खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बनाया था। उसी वर्ष हार्दिक की अगुआई में जीटी ने खिताब भी जीता था। 2023 में गुजरात टीम लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में पहुंची, जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने शिकस्त दी। इससे पहले पंड्या मुंबई टीम के लिए ही खेलते थे।

Exit mobile version