Site icon hindi.revoi.in

हार्दिक पंड्या का नताशा से हुआ तलाक, हरफनमौला क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में दी जानकारी

Social Share

मुंबई, 18 जुलाई। पिछले कई महीनों से रिश्तों में पड़ी दरार का अंततः पटाक्षेप हुआ और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पंड्या और सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने गुरुवार (18 जुलाई) को तलाक की घोषणा की। हार्दिक-नताशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी दी। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। उनसे एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है।

हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में हम दोनों की भलाई है। यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर आनंद लिया, एक दूसरे का सम्मान किया और साथ दिया। हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला। अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे, ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले।’

मुश्किल समय के दौरान निजता का सम्मान रखने की लोगों से अपील

हार्दिक व नताशा ने इस मुश्किल समय के दौरान निजता की मांग की है। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमारी निजता का सम्मान रखेंगे।’ उल्लेखनीय है कि दोनों लंबे समय से सार्वजनिक तौर पर साथ नजर नहीं आए।

उल्लेखनीय है कि सर्बियाई डांसर और एक्ट्रेस नताशा ने प्रकाश झा के निर्देशन वाली ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने 31 मई, 2020 को हार्दिक से शादी की थी। दोनों ने फरवरी 2023 में हिन्दू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी की थी। हार्दिक और नताशा के अलग होने की अटकलें इस साल मई में लगना शुरू हुईं, जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पंड्या’ सरनेम हटा दिया था। उसके बाद लोगों ने नोटिस किया कि दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं और न ही साथ नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version