Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 रैंकिंग : हार्दिक पंड्या बने विश्व के शीर्षस्थ टी20 ऑलराउंडर, श्रीलंकाई हसरंगा से छीनी बादशाहत

Social Share

नई दिल्ली, 3 जुलाई। विश्व क्रिकेट को संचालित करने वाली सर्वोच्च नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 विश्व कप के बाद अब नवीवनतम टी20 प्लेयर्स रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या दुनिया के शीर्षस्थ टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा से बादशाहत छीनी है। हालांकि बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ और सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर कायम हैं।

ICC टी20 की नवीनतम रैंकिंग

ICC की ओर से जारी की टी20 के हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में हार्दिक पंड्या 222 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की छलांग लगाई है। उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और इसके बाद फाइनल में भी पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम के चैंपियन बनने में उनका भी बड़ा और अहम योगदान रहा, जब उन्होंने मैच का आखिरी ओवर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया था।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव का टॉप10 में प्रवेश, अब आठवें स्थान पर

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (654) ने गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप10 में एंट्री कर ली है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड जीतने वाले भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह 12 पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-10 की दहलीज पर आ गए हैं। बुमराह के खाते में 640 अंक हैं और वह 12वें नंबर पर हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (635) चार पायदान ऊपर चढ़कर करिअर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (17) विकेट निकाले।

दक्षिण अफ्रीकी पेसर नोर्किया 7 पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंचे

हालांकि गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया (675 अंक) को सर्वाधिक सात पायदान का लाभ मिला है। वह करिअर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष पर इंग्लैंड के आदिल राशिद (718) काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही तबरेज शम्सी भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 15 में पहुंच गए हैं।

Exit mobile version