Site icon hindi.revoi.in

हार्दिक व पंत ने कीर्तिमानों की झड़ी के बीच भारत को दिलाई एक दिनी सीरीज, अंतिम मैच में इंग्लैंड 5 विकेट से परास्त

Social Share

मैनचेस्टर, 17 जुलाई। हरनफनमौला हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर रविवार को कीर्तिमानों की झड़ी के बीच इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 47 गेंदों के शेष रहते पांच विकेट की आसान जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने टी20 सीरीज के बाद एक दिनी सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।

इंग्लिश टीम पहली बार किसी एक दिनी सिरीज के सभी मैचों में ऑलआउट हुई

उल्लेखनीय है कि भारत ने ओवल ग्राउंड पर पहले वनडे में इंग्लैंड को न्यूनतम स्कोर (भारत के खिलाफ) पर बिखेरने के बाद उसके खिलाफ पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि लार्ड्स में मेजबानों ने 100 रनों की जीत से बराबरी हासिल की थी। अंतिम मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लिश टीम ने 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 259 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब टीम किसी एक दिनी सीरीज के सभी मैचों में ऑलआउट हुई। जवाब में टीम इंडिया ने 42.1 ओवरों में ही पांच विकेट पर 261 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली।

प्लेयर ऑफ द सीरीजहार्दिक पांड्या के नाम अनूठा डबल

भारत की इस जानदार जीत के हीरो वाकई हार्दिक पांड्या और पंत ही रहे। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पांड्या ने पहले अपने एक दिनी करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 24 रन पर चार विकेट झटके और फिर फिर 71 रनों (55 गेंद, 10 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के ऐसे पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने क्रिकेट के तीनें प्रारूप में चार विकेट और अर्धशतक का अनूठा डबल पूरा किया।

प्लेयर ऑफ द मैच पंत ने जड़ा पहला वनडे शतक

वहीं ऋषभ पंत ने एक दिनी करिअर में पहला शतक (नाबाद 125 रन, 113 गेंद, दो छक्के, 16 चौके) बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम किया। पंत की पारी इसलिए भी उल्लेखनीय रही कि उन्होंने उस वक्त कमान संभाली, जब रीस टॉप्ली (3-35) के सामने नौवें ओवर में 38 पर तीन शीर्ष बल्लेबाजों को खोकर भारत संघर्षरत था।  इसके बाद 17वें ओवर में 72 के योग सूर्यकुमार यादव (16) लौटे तो पंत ने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की भागीदारी से भारत को जीत की राह पकड़ दी।

एक दिनी में शतक जड़ने वाले पंत तीसरे भारतीय कीपर

हालांकि हार्दिक अंत तक विकेट पर नहीं टिक सके। लेकिन पंत शतक जड़ने के बाद अचानक आक्रामक हो उठे। रवींद्र जडेजा (नाबाद सात रन) के साथ अटूट 56 रनों की साझेदारी के बीच उन्होंने 42वें ओवर डेविड विली पर लगातार पांच चौके जड़े और अंतिम ओवर में सिंगल लेने के बाद अगले ओवर में रूट की पहली ही गेंद पर चौके से जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इसी क्रम में पंत एक दिनी में शतक जड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए।

अंग्रेज कप्तान जोस बटलर मेजबान दल के सर्वोच्च स्कोरर

इससे पहले इंग्लैंड की पारी में कप्तान जोस बटलर सर्वोच्च स्कोरर (60 रन, 80 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) रहे। उनके अलावा ओपनर जेसन रॉय (41 रन, 231 गेंद, सात चौके), मोईन अली (34 रन, 44 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व क्रेग ओवर्टन (32 रन, 33 गेंद, एक छक्का, एक चौका) 30 के ऊपर जा सके।

स्कोर कार्ड

लेकिन पारी के पहले हिस्से में गुजराती आलराउंडर पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी से दबदबा बनाया और टी20 विश्व कप के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम को कड़ी चेतावनी भी दी। उनके अलावा लेगब्रेक गुगली गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दो विकेट के लिए 66 रन खर्च किए। फिलहाल उन्होंने पारी के अपने पहले ही ओवर में 12 के स्कोर पर दो मजबूत शक्तिशाली बल्लेबाजों – जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को खाता खोले बिना चलताकर अंग्रेज खेमे को एकबारगी सकते में ला दिया था।

Exit mobile version