Site icon hindi.revoi.in

स्‍वच्‍छ भारत मिशन अर्बन-2 और अमृत-2 से स्‍वच्‍छ देश में परिवर्तित होगा भारत : हरदीप पुरी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन शहरी और अमृत का दूसरा चरण लागू होने से भारत वास्तव में एक स्वच्छ देश में परिवर्तित हो जाएगा। उन्होंने यहां स्‍वच्‍छ भारत मिशन अर्बन-2 अमृत-2 परिचालन दिशानिर्देश जारी करते हुए यह बात कही।

हरदीप पुरी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्‍वच्‍छ भारत से संबंधित विभिन्‍न लोगों और संस्‍थाओं के साथ विचार-विमर्श और उनके मशविरों के अनुरूप इन दिशा-निर्देशों की रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि तीसरे पक्ष के आधार पर देश 2019 में ओडीएफ यानी खुले में शौच करने की प्रवृत्ति से मुक्ति प्राप्‍त कर चुका है। अब ओडीएफ-प्‍लस और ओडीएफ-प्‍लस प्‍लस के लिए काम शुरू किया जा रहा है।

अब सभी शहरों को इस मिशन के अंतर्गत लाया जाएगा

पुरी ने बताया कि कचरा मुक्ति अभियान से जलवायु तंत्र में बड़ा बदलाव होगा। अमृत मिशन के माध्‍यम से केवल पांच सौ शहरों में कार्य किया गया। अब सभी शहरों को इस मिशन के अंतर्गत लाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस योजना से न केवल इस योजना से नल से जल उपलब्‍ध होगा बल्कि लोगों को पानी के वास्‍तविक महत्‍व का भी पता चलेगा।

ओडीएफ-प्‍लस और ओडीएफ-प्‍लस प्‍लस की शुरुआत होगी

केंद्रीय मंत्री ने इन दिशा-निर्देशों को दिवाली का उपहार करार देते हुए कहा कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन के शुरू होने के चार सप्‍ताह के भीतर ओडीएफ-प्‍लस और ओडीएफ-प्‍लस प्‍लस की शुरूआत की जा रही है। उन्‍होंने इन मिशनों को सफल बनाने में राज्‍य सरकारों की भागीदारी प्रशंसा भी की।

Exit mobile version