Site icon hindi.revoi.in

Hanuman Jayanti: पीएम मोदी ने देशवासियों दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Social Share

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।’’

शोभायात्रा से पहले जहांगीरपुरी में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है जिसे देखते हुए अधिकारी सतर्क हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल(आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

Exit mobile version