Site icon hindi.revoi.in

हमास ने कहा- हम इजरायली की धमकियों से नहीं डरते, गाजा के लोगों के लिए जस्टिन ट्रूडो ने की यह मांग

Social Share

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। इजरायली हमास के खिलाफ पिछले 10 दिनों से युद्ध जारी है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई है। इस बीच आतंकी संगठन हमास ने बड़ा बयान दिया है। हमास का कहना है कि वह इजरायली सरकार की धमकियों से नहीं डरता है और उनके लड़ाके इसके लिए तैयार है। दरअसल, इजरायली सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि हम गाजा के लोग पट्टी छोड़ दे क्योंकि, इजरायली सेना गाजा को तबाह कर देगी।

हमास समूह के प्रवक्ता अबू ओबेदेह ने सोमवार को कहा कि गाजा में करीब 200 से 250 लोगों को बंधक बनाया गया है। बंधकों में इजरायली नागरिकों सहित अन्य देश के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने साफ किया कि विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं, जिन्हें परिस्थितियां अनुकूल होते ही छोड़ दिया जाएगा। ओबेदेह ने बताया कि एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के हमले के बाद से 200 लोगों को बंधक बनाया गया है। वहीं, बाकि 50 लोगों को अन्य प्रतिरोध गुटों ने बनाया है। हमास के प्रवासी कार्यालय के प्रमुख मेशाल ने कहा कि इस्राइली जेलों में बंद 6000 फलस्तीनी नागरिकों की रिहाई के लिए बंधकों का उपयोग किया जाएगा।

इसके अलावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गाजा में एक मानवीय गलियारे की स्थापना का आह्वान किया, जिससे 2.3 मिलियन निवासियों को सहायता प्रदान की जा सके। ट्रूडो ने कहा कि गाजा के नागरिकों को भोजन-पानी जैसी आपूर्ति पहुंचाना अनिवार्य है। ट्रूडो ने साफ किया कि कनाडा इजरायली के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। संघर्ष के समय में नियमों का पालन किया जा सके। आतंकवाद बचाव योग्य नहीं है।

Exit mobile version