दीर अल-बलाह, 19 जनवरी। इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू होने के कुछ घंटों बाद हमास ने सबसे पहले तीन महिला बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया। रेड क्रॉस ने इन्हें इजराइल को सौंप दिया है।
हमास द्वारा 471 दिनों बाद मुक्त की गईं तीनों महिला बंधक 24 वर्षीया रोमी गोनेन, 28 वर्षीया एमिली डमारी और 31 वर्षीया डोरोन स्टीनब्रेचर हैं। इजराइल ने कहा कि तीनों महिलाएं अब स्वदेश पहुंच चुकी हैं और उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए जांच व इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मुक्त की गईं तीनों बंधकों का संक्षिप्त परिचय
मुक्त की गईं तीनों बंधकों की बात करें तो इनमें नर्तकी रोमी गोनेन को हमास के बंदूकधारियों ने नोवा संगीत समारोह से हमले के दिन अगवा कर लिया था। हाथ में गोली लगने से पहले उन्होंने अपने दोस्तों के साथ छुपने का प्रयास भी किया था। वह अपने परिवार के साथ फोन पर थीं, जब उन्होंने कहा था – मैं आज मरने जा रही हूं।
डोरोन स्टीनब्रेचर पशु चिकित्सा नर्स हैं। उन्हें किबुत्ज कफर अजा में घर से अगवा किया गया था। हमास के हमले के कुछ घंटों बाद उन्होंने अपने माता-पिता को फोन पर बताया था कि वह डरी हुई हैं। बंदूकधारी बिल्डिंग में घुस आए हैं। एमिली दामारी एक ब्रिटिश-इजराइली नागरिक हैं। उन्हें किबुत्ज कफर अजा से अपहरण कर लिया गया था। इससे पहले उनके हाथ व पैर में गोली लगी थी।
इजराइली राष्ट्रपति हर्जोग ने महिला बंधकों की रिहाई का स्वागत किया
इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी तीनों महिला बंधकों का स्वागत करते सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘आपका स्वागत है, पूरा देश आपके आने की खुशी मना रहा है। दरअसल, 15 माह तक चले युद्ध में इसे अब तक की सबसे महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। ये युद्ध सात अक्तूबर, 2023 को उस वक्त शुरू हुआ था, जब हमास के नेतृत्व में सशस्त्र फिलिस्तीनी समूहों ने इजराइल पर हमला कर दिया था।
बाइडेन बोले – शांत हुई गाजा में बंदूकें
इस बीच बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि गाजा में बंदूकें उस युद्धविराम समझौते के तहत शांत हो गई हैं, जिसकी रूपरेखा उन्होंने मई में बनाई थी। गौरतलब है कि जो बाइडेन सोमवार को राष्ट्रपति पद की कमान डोनाल्ड ट्रंप को सौंपने वाले हैं।
‘Today the guns in Gaza have gone silent,’ Biden said in brief remarks welcoming the Israel-Hamas ceasefire https://t.co/OVV0xB7GaY pic.twitter.com/ZSZStWzgbZ
— Reuters (@Reuters) January 19, 2025
बंधकों की अगली अदला-बदली शनिवार को होगी
खैर, युद्धविराम के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि युद्धविराम के पहले चरण में हर सप्ताह तीन से चार बंधकों को आजाद किया जाएग।
वहीं हमास के एक अधिकारी ने युद्धविराम के बाद अपने पहले बयान मे कहा कि वो युद्धविराम की शर्तों का पालन करेंगे। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि दूसरे पक्ष की तरफ से भी शर्तों का पालन होना चाहिए। इससे पहले हमास के एक अधिकारी ने बताया है कि बंधकों की अगली अदला-बदली शनिवार को होगी।

