यरूशलम, 17 अक्टूबर। इजराइल और फलस्तीनी संगठन हमास के बीच बीते एक साल से जारी जंग में गुरुवार को इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है। इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, हमास की तरफ से इस बारे में कोई बयान आया है।
नेतन्याहू बोले – बंधकों की रिहाई होने तक लड़ते रहेंगे
सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया – ‘ये जंग का बहुत अहम मोड़ है। जब तक गाजा में बंधक बनाए गए हमारे सभी नागरिकों की रिहाई नहीं होती, हम लड़ते रहेंगे।’
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इजराइली सेना (IDF) के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। बहुत मुमकिन है कि इस एयरस्ट्राइक में हमास का चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया है। हमास के तीन लड़ाकों की लाशें मिली हैं। इनमें से एक लाश याह्या सिनवार की हो सकती है। इसके बाद इजराइली सेना ने सैंपल लेकर DNA टेस्ट के लिए भेजे थे। उसके बाद इजराइली विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।
‘अब गाजा में न तो हमास रहेगा और न ईरान का दखल होगा‘
इजराइली विदेश मंत्री काट्ज ने कहा, ‘यह इजराइल के लिए बहुत बड़ी सैन्य कामयाबी है। इजराइली सेना के लिए अहम उपलब्धि भी है। सिनवार की मौत के बाद गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों की तत्काल रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही गाजा पट्टी में एक नई वास्तविकता उजागर हुई है। अब गाजा में न तो हमास होगा और न ही यहां पर ईरान का दखल होगा।’
पिछले वर्ष सात अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को जड़ समेत खत्म करने का एलान किया था। अब इजराइली विदेश मंत्री ने कहा, ‘यह ईरान के नेतृत्व वाले चरम इस्लाम की धुरी के खिलाफ पूरी स्वतंत्र दुनिया की जीत है। इजराइल को अब पहले से कहीं अधिक आपके समर्थन और सहयोग की जरूरत है।’
जंग में अब तक कितने लोगों की गई जान?
हमास शासित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक वर्ष से जारी इस जंग में इजराइल में अब तक 1206 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गाजा में इजराइल के मिलिट्री ऑपरेशन में अब तक 42,438 लोग जान गंवा चुके हैं।