तेल अवीव, 26 मई। हमास ने इजराइल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है। हमास की सशस्त्र विंग अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया है। इजराइली सेना ने संभावित आने वाले रॉकेटों की चेतावनी के लिए शहर में सायरन भी बजाया, जिससे लोगों को अलर्ट किया जा सके।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह की शुरुआत में हमास के आतंकियों ने अचानक इजराइल पर हमला बोल दिया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजराइल ने हमास पर जवाबी काररवाई शुरू की तो दोनों के बीच अब तक जंग जारी है।
अल-कसम ब्रिगेड ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा कि रॉकेट नागरिकों के खिलाफ जायोनी नरसंहार के जवाब में लॉन्च किए गए थे। हमास अल-अक्सा टीवी का कहना है कि रॉकेट गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए।
इजराइली सेना का दावा – मध्य इजराइल में कम से कम 8 रॉकेट दागे गए
गौरतलब है कि पिछले चार महीनों से तेल अवीव में रॉकेट सायरन नहीं सुना गया था। हालांकि, इजराइली सेना ने तुरंत सायरन का कारण नहीं बताया। इजराइली सेना ने कहा है कि गाजा के सुदूर दक्षिणी शहर राफा से इजराइल के मध्य क्षेत्रों की ओर कम से कम आठ रॉकेट दागे गए हैं। सेना ने यह भी कहा कि इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा कई मिसाइलों को मार गिराया गया। कई महीनों में पहली बार तेल अवीव में रॉकेट सायरन बजा है और कम से कम तीन विस्फोटों की आवाज सुनी गई हैं।
पिछले वर्ष अक्टूबर से जारी जंग में अब तक जा मारे जा चुके हैं हजारों लोग
इजराइल के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप 1,170 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। हमास ने 252 लोगों को भी बंधक बना लिया, जिनमें से 121 गाजा में ही हैं, जिनमें से 37 सेना के अनुसार मारे गए हैं। वहीं, इजराइल के जवाबी हमले में गाजा में कम से कम 35,984 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं।
बंधकों को वापस लाने को लेकर तेल अवीव में प्रदर्शन
वहीं, गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइल के लोगों को वापस लाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ तेल अवीव में प्रदर्शन कर रहे लोगों और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हुई। इस बीच, एक छोटा अमेरिकी सैन्य पोत और संभवत: डॉक क्षेत्र की एक पट्टी मौसम संबंधी खराब परिस्थितियों के कारण इजराइली शहर अशदोद के पास समुद्र तट पर बह गई। अशदोद, अमेरिका द्वारा निर्मित उस पोतघाट से अधिक दूरी पर नहीं है, जिसके जरिए इजराइली सेना ने फलस्तीनी क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाए जाने का दावा किया है।
इसके अलावा, शनिवार को इजराइल द्वारा उत्तरी एवं मध्य गाजा में बमबारी किए जाने की सूचना है। तेल अवीव में हजारों प्रदर्शनकारियों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे और चुनाव कराए जाने की भी मांग की।