Site icon hindi.revoi.in

ब्रिस्बेन टेस्ट : राहुल व जडेजा के अर्धशतक, बुमराह-आकाश दीप ने टीम इंडिया को फॉलोआन से बचाया

Social Share

ब्रिस्बेन, 17 दिसम्बर। वैसे तो इंद्रदेव ने गाबा मैदान में आज भी अपनी दखलंदाजी जारी रखी, जिसके चलते मंगलवार को 57.5 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। लेकिन जितना भी खेल हुआ, उसमें ओपनर केएल राहुल (84 रन, 139 गेंद, आठ चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों ने जिगरा दिखाया और अंततः तीसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो टीम इंडिया फॉलोआन बचा चुकी थी।

वस्तुतः पिछली शाम के स्कोर 4-51 से आगे बढ़ी भारतीय पारी में राहुल के साथ मिलकर जहां रवींद्र जडेजा (77 रन, 123 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने भी अर्धशतक ठोका वहीं जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10 रन, 27 गेंद, एक छक्का) व आकाश दीप (नाबाद 27 रन, 31 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 10वें विकेट के लिए हुई अटूट 39 रनों की साझेदारी से भारत ने खेल समाप्ति के समय 74.5 ओवरों में नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे।

मौसम ने साथ दिया तो अंतिम दिन दिलचस्प संघर्ष की गुंजाइश

हालांकि ऑस्ट्रेलिया अब भी 193 रन आगे है। लेकिन वह भारत को फॉलोआन नहीं करा सका, लिहाजा उसे पांचवें व अंतिम दिन दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना ही पड़ेगा। चूंकि मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की है, लिहाजा पूरा खेल शायद ही हो। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को बोर्ड पर इतने रन तो टांगने ही पड़ेंगे कि चौथी पारी में वह भारत के सामने अप्राप्य लक्ष्य रख सके।

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के लिए दिन की शुरुआत ही खराब रही, जब स्टीवन स्मिथ ने राहुल का पहली ही गेंद पर कैच छोड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि राहुल ने पिछली शाम के स्कोर (33) में और 51 रन जोड़ दिए। देखा जाए तो वह निश्चित रूप से इस दौरे में अब तक भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं।

राहुल व जडेजा के बीच 67 रनों की साझेदारी

हालांकि राहुल का कैच छूटने के तुरंत बाद पैट कमिंस (4-80) ने कप्तान रोहित शर्मा (10 रन, 27 गेंद, दो चौके) को आउट कर दिया। लेकिन राहुल को जडेजा के रूप में योग्य साथी मिला। इन दोनों ने गेंदबाजों को खूब छकाया और 67 रनों की श्रमसाध्य साझेदारी कर दी।

जोस हेजलवुड चोटिल, मुकाबले से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें तब और जटिल हो गईं, जब हेजलवुड को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद बाहर होना पड़ा और अब वह इस टेस्ट के साथ संभवतः पूरी सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हेजलवुड ने सुबह वार्मअप में पिंडली में दर्द की सूचना दी थी। उधर लंच (6-167) से पहले स्मिथ ने आखिरकार नेथन लियोन की गेंद पर शानदार कैच से राहुल की साहसिक पारी पारी पर विराम लगाया।

जडेजा व रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए जोड़ दिए 53 रन

लेकिन जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी (16 रन, 61 गेंद, एक चौका) ने सातवें विकेट के लिए 53 रनों की भागीदारी से भारत को फॉलो-ऑन से बचने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। यही नहीं, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रेड्डी, जडेजा व प्रोन्नत कर भेजे गए सिराज को आउट कर दिया, तब बुमराह व आकाश दीप चट्टान की तरह अड़ गए और ऑस्ट्रेलिया को फिर से बल्लेबाजी को मजबूर करने के लिए शानदार संघर्ष दिखाया।

बुमराह व आकाश दीप ने अनूठा रिकॉर्ड भी बना दिया

बुमराह व आकाश दीप ने 39 रनों की अटूट भागीदारी के दौरान एक अनूठा रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 77 वर्षों के टेस्ट इतिहास में आज तक 10वें व 11वें क्रम के भारतीय बल्लेबाजों ने कभी छक्का नहीं जड़ा था, जो आज बुमराह व आकाश दीप ने किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन यह नजारा अब जाकर देखने को मिला। बुमराह ने 68वें ओवर में पैट कमिंस की पहली गेंद पर लांग लेग की दिशा में छक्का जड़ा तो आकाश ने कमिंस के ही विरुद्ध 75वें ओवर में चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर हवाई फायर किया।

स्कोर कार्ड

आकाश दीप ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर गली के ऊपर से चौका लगाकर भारत से फॉलऑन का खतरा टाला और जैसे ही फॉलोऑन टला तो भारतीय ड्रैसिंग रूम की खुशी देखने लायक थी। विराट कोहली व हेड कोच गौतम गंभीर उछल पड़े। कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर भी मुस्कुराहट थी। अब अंतिम दिन बेशक, रोमांचक होने वाला है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया जहां जीत का रास्ता तलाशने की कोशिश करेगा वहीं भारत ड्रॉ के लिए संघर्ष करेगा। फिलहाल मौसम फिर से फोकस में रहेगा।

Exit mobile version