Site icon hindi.revoi.in

हज 2021 भी कोरोना महामारी से प्रभावित, सिर्फ सऊदी के 60 हजार लोगों को मिलेगी अनुमति

Social Share

रियाद, 13 जून। अगले माह शुरू हो रही हज यात्रा-2021 भी कोरोना महामारी से प्रभावित नजर आ रही है। यही वजह है कि इस वर्ष सिर्फ सउदी अरब के 60 हजार नागरिकों को ही हज यात्रा की अनुमति मिलेगी। यही नहीं वरन सिर्फ उन लोगों को हज में जाने की इजाजत होगी, जिन्होंने वैक्सीन की डोज ले ली है। सऊदी अरब सरकार ने शनिवार को इस आशय की घोषणा की।

हज यात्रियों के लिए वैक्सीन भी जरूरी

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार हज मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष सीमित संख्या में सिर्फ देश के लोगों के लिए ही हज की इजाजत होगी। 18-65 वर्ष आयु वर्ग के जो लोग हज करना चाहते हैं, उन्हें वैक्सीन लगवानी होगी। उन्हें लंबे समय तक रहने वाली कोई बीमारी भी नहीं होनी चाहिए।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘सऊदी अरब इस बात की पुष्टि करता है कि उसने हाजियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा और उनके देशों की सुरक्षा के बारे में निरंतर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है।’ पिछले वर्ष भी सऊदी अरब में पहले से रह रहे लगभग एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना गया था। सामान्य हालात में हर वर्ष लगभग 20 लाख मुसलमान हज करते हैं।

इसके पूर्व गत अप्रैल में बताया गया था कि वैक्सिनेशन का स्टेटस सऊदी अरब की कोविड-19 एप Tawakkalna पर रजिस्टर करना होगा। इसे पिछले वर्ष संक्रमण को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया गया था। जिन लोगों को ग्रैंड मॉस्क या मदीना में पैगंबर की मस्जिद में जाना होगा अथवा उमराह करना होगा, उन्हें Tawakkalna और उमराह की एप Eatmarna पर रजिस्टर करना होगा। हालांकि जगह की उपलब्धता के हिसाब से इसकी अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version