Site icon hindi.revoi.in

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने की हज सत्र 2026 की घोषणा, 31 जुलाई तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म

Social Share

लखनऊ, 8 जुलाई। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज सत्र 2026 (1447 हिजरी) के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 जुलाई, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।

एसपी तिवारी ने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है। हज आवेदन https://hajcommittee.gov.in पर या ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। हज-2026 के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को कुछ आवश्यक बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।

आवश्यक दस्तावेज और शर्तें :-

मिनी हज का विकल्प भी उपलब्ध

हज कमेटी ने इस बार कम अवधि (लगभग 20 दिन) के हज पैकेज का भी विकल्प रखा है, जिसकी लागत सामान्य हज यात्रा से अधिक होगी। इस श्रेणी में सीटें सीमित रहेंगी और अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा।

हालांकि कम अवधि के हज पैकेज के लिए हज यात्रियों को केवल सात उड़ान स्थलों – अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से ही प्रस्थान संभव होगा।

आवेदन में सावधानी आवश्यक

हज कमेटी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने के बाद केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की दशा में ही फॉर्म निरस्त किए जा सकते हैं, अन्यथा स्थिति में धनराशि की कटौती की जाएगी। इसलिए सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि आवेदन करने से पूर्व हज गाइडलाइंस को भली-भांति पढ़ लें। गाइडलाइंस शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हज फॉर्म ई-सुविधा केंद्र, साइबर कैफे, एंड्रॉइड या आईफोन एप के जरिए भी भरे जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के लखनऊ स्थित कार्यालय में ई-सुविधा केंद्र संचालित कर दिया गया है। यहां नियुक्त कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 7905953578 तथा 7310103534 जारी किए गए हैं।

Exit mobile version