नई दिल्ली, 6 दिसम्बर। चीन सरकार से जुड़े हैकरों ने अमेरिकी कोविड फंड में सेंध लगाते हुए लाखों डॉलर चुरा लिए। एनबीसी न्यूज के अनुसार एपीटी41 (APT41) नामक एक हैकिंग समूह ने अमेरिका के कोविड राहत लाभों में से कम से कम 20 मिलियन डॉलर चुराए, जिसमें एक दर्जन से अधिक राज्यों के छोटे व्यवसाय ऋण और बेरोजगारी निधि भी शामिल थे।
अधिकारियों ने समाचार आउटलेट को बताया कि महामारी संबंधी धोखाधड़ी की कई जांच विदेशी राज्य के हैकरों की ओर इशारा कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साइबर अपराध का पहला ज्ञात मामला है, जिसमें चीन की सरकार से जुड़े हैकरों ने अन्य देशों में सुरक्षा मुद्दों को जन्म दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार पैसे की चोरी 2020 के मध्य में शुरू हुई जिसकी जद में 2,000 खाते आए, जिसमें 40,000 से अधिक वित्तीय लेनदेन हुआ। सीक्रेट सर्विस के राष्ट्रीय महामारी धोखाधड़ी वसूली समन्वयक रॉय डोटसन ने एनबीसी न्यूज को बताया, ‘यह सोचना पागलपन होगा कि इस समूह ने सभी 50 राज्यों को लक्षित नहीं किया।’
सीक्रेट सर्विस ने अन्य जांचों के दायरे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि 1,000 से अधिक चल रही जांचों में सार्वजनिक लाभ कार्यक्रमों को धोखा देने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू साइबर क्रिमिनल शामिल हैं, जिनमें APT41 “एक उल्लेखनीय खिलाड़ी” है। इस संबंध में न्याय विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे “खतरनाक” कहा और कहा कि इसके गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ हैं।