Site icon Revoi.in

ज्ञानवापी प्रकरण : वाराणसी के कोर्ट में सभी 8 केस एक साथ सुने जाएंगे, 7 जुलाई से शुरू होगी सुनवाई

Social Share

वाराणसी, 23 मई। वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में लंबित सभी आठ याचिकाओं की अब एक साथ सुनवाई करने का फैसला किया है। ऐसे में अब इन आठों याचिकाओं की एक साथ सुनवाई आगामी सात जुलाई को पहली बार होगी।​​​​​ जिला जज अजय कुमार विश्वेश ने सोमवार यानी 22 मई की डेट में अपना यह फैसला सुनाया है।

इस मामले की सुनवाई सोमवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हुई। वादिनी महिलाओं के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी के मुताबिक अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि मां शृंगार गौरी प्रकरण की चार महिला वादिनियों – सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक की ओर से जिला जज की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। इसमें अदालत से अनुरोध किया गया था कि, ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े एक ही प्रकृति के सात अलग-अलग मुकदमों की सुनवाई जिला जज की अदालत में ही की जाए। इसके बाद जिला जज की अदालत ने आदेश पारित किया और अलग-अलग मुकदमों से संबंधित सभी जरूरी फाइलें तलब कीं। इस मामले में सभी पक्षों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके थे।