Site icon Revoi.in

ट्रेन हादसा : गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस न्यू मैनागुड़ी में पटरी से उतरी, 5 यात्रियों की मौत, 45 जख्मी

Social Share

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 13 जनवरी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में गुरुवार को अपराह्न ट्रेन हादसा हो गया, जब गुवाहाटी जा रही गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 45 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से अपराह्न लगभग चार बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना हुई थी और उसका अगला ठहराव न्यू कूच बिहार था। लेकिन न्यू मैनागुड़ी पार करते वक्त लगभग पांच बजे हादसा हो गया।

ट्रेन के 12 में 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए

सवारियों से भरे चार डिब्बे पूरी तरह से पलट गए। इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया। सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। जलपाईगुड़ी के डीएम ने पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 45 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों के इलाज के लिए भेजा गया है।

एनडीआरएफ की दो टीमों के अलावा 51 एम्बुलेंस भेजी गईं

बताया जा रहा है कि वहां और पास के किसी भी स्टेशन पर कोई ठहराव नहीं था और ट्रेन इलाके से गुजर रही थी,  इसलिए मदद के लिए बचाव दल को आने में समय लगा। हालांकि, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और एनडीआरएफ की दो टीमों समेत स्थानीय बचाव अभियान दल को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।

घायल यात्रियों को इलाज पहुंचाने के लिए 51 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं और जलपाईगुड़ी से रिलीफ ट्रेन भी भेजी गई है। उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज अलर्ट पर रखे गए हैं। सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को जल्द से जल्द रिपोर्ट करने को कहा गया है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सीपीआरओ रेलवे, कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर से 308 यात्री रवाना हुए थे। इस हादसे की खबर के बाद उन यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर  0151-2208222 जारी किया गया है जबकि जयपुर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0141- 2725942 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कॉल करके पूरी स्थिति जानी जा सकती है।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता से बात की

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। उस वक्त सीएम ममता कोविड-19 से उपजे हालातों को लेकर आयोजित मीटिंग में पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी हुई थीं। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी ममता बनर्जी से हादसे को लेकर बात की है।