Site icon hindi.revoi.in

गुटेरेस ने की काबुल स्थित मस्जिद में हुए हमले की निंदा

Social Share

संयुक्त राष्ट्र, 1 मई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित खलीफा साहिब मस्जिद पर हुए हमले की निंदा की है, जिसमें कथित तौर पर कम से कम 10 लोग मारे गए थे। गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने शनिवार को कहा, “महासचिव ने जुमे की नमाज के दौरान पश्चिमी काबुल स्थित खलीफा साहिब मस्जिद पर हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।”

संरा मानवीय मामलों के कार्यालय (ओसीएचए) के अनुसार, शुक्रवार को हुए विस्फोट ने मस्जिद की छत को क्षतिग्रस्त कर दिया और श्रद्धालुओं पर गिर गई। अफगानिस्तान में संरा महासचिव और मानवीय समन्वयक के उप विशेष प्रतिनिधि रमिज़ अलकबरोव ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट में कथित तौर पर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

Exit mobile version