Site icon hindi.revoi.in

मोंटेनेग्रो में बंदूकधारी ने 2 बच्चों समेत 15 लोगों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 की मौत

Social Share

सेटिंजे (मोंटेनेग्रो), 13 अगस्त। दक्षिण पूर्वी यूरोपीय देश मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर की सड़कों पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें दो बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद एक राहगीर ने हमलावर की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मोंटेनेग्रो के पुलिस प्रमुख जोरान ब्रजनिन ने मीडिया के साथ साझा किए गए एक वीडियो बयान में बताया कि हमलावर 34 वर्षीय व्यक्ति था, जिसकी पहचान केवल उसके नाम के शुरुआती दो अक्षर वीबी से की गई।

पुलिस प्रमुख ब्रजनिन ने बताया कि संदिग्ध ने पहले आठ व 11 वर्ष उम्र के दो बच्चों और उनकी मां को राइफल से गोली मार दी, जो सेंटिजा के मेडोविना इलाका स्थित हमलावर के मकान में किराएदार के तौर पर रहती थी। इसके बाद वह गली में गया और बेतरतीब ढंग से 13 और लोगों को गोली मार दी, जिनमें से सात की मौत हो गई।

हमलावर को भी एक राहगीर ने ढेर किया 

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वीबी को यह नृशंस कृत्य करने के लिए किसने उकसाया। घटनास्थल की जांच के समन्वयक अभियोजक एंड्रीजाना नास्टिक ने पत्रकारों को बताया कि बंदूकधारी को एक राहगीर ने गोली मार दी थी और घायलों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था।

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने जताया शोक

इस बीच मोंटेनेग्रो के प्रधानमंत्री ड्रिटन अबाजोविक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि यह घटना ‘एक अभूतपूर्व त्रासदी’ थी। उन्होंने लोगों से ‘पीड़ितों के परिवारों, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और सेटिंजे के सभी लोगों के साथ’ रहने का आग्रह किया।

वहीं राष्ट्रपति मिलो जुकानोविक ने ट्विटर पर कहा कि सेटिंजे में ‘भयानक त्रासदी की खबर से उन्हें बहुत दुख हुआ’। उन्होंने इस घटना में प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ एकजुटता का आह्वान किया।

Exit mobile version