Site icon hindi.revoi.in

गुजरात के युवा सीए निर्मल जैन बने संन्यासी, सिर्फ 24 वर्ष की उम्र में त्याग दिया सांसारिक जीवन

Social Share

मेरठ, 25 मई। गुजरात के 24 वर्षीय युवा सीए निर्मल जैन गुरुवार को सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यासी बन गए। इसके साथ ही यहां जैन नगर स्थित जैन स्थानक में पांच दिवसीय विशेष जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का समापन हो गया।

एसएस जैन सभा (रजि.) जैन नगर के महामंत्री मुनीश जैन ने बताया कि गुरुवार को सुबह सात बजे जैन नगर तिराहा स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ की गई। इसके पश्चात पूर्वाह्न सवा नौ बजे गुरु निहाल दरबार जैन स्थानक में दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान श्रमण संघीय सलाहकार भीष्म पितामह राजर्षि तपस्वीरत्न गुरूदेव सुमति प्रकाश व श्रमण संघीय वरिष्ठ उपाध्याय प्रवर वाचनाचार्य गुरूदेव डॉ. विशाल मुनि के सानिध्य में दीक्षार्थी अहमदाबाद (गुजरात) के सीए निर्मल जैन को दीक्षा दिलाई गई।

परिवार को समझाना काफी मुश्किल था : निर्मल

पंडित रत्न उपाध्याय हेम चन्द्र महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एसएस जैन सभा, जैन नगर के बैनर तले आयोजित जैन भागवती दीक्षा महोत्सव के दौरान सीए से संन्यासी बने निर्मल जैन ने बताया कि धर्मगुरुओं के सत्संग में लगातार रहने से विचारों में बदलाव आया। मन हुआ कि जीवन को प्रभु चरणों में अर्पित करना है।

उन्होंने कहा, ‘भक्तिमार्ग ही जीवन का आधार है। इसलिए सोच लिया कि अब संन्यास की राह पर जाना है। शुरू में परिवार को समझाना काफी मुश्किल था, लेकिन बाद में परिवार ने सपोर्ट किया। परिवार की शुभेच्छा से धर्ममार्ग को अपनाने में सफलता मिली।’

Exit mobile version