Site icon Revoi.in

गुजराती फिल्म Chhello Show की ऑस्कर्स 2023 में एंट्री, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर।  भारतीय मूल के फिल्म निर्माता नलिन कुमार पांड्या उर्फ पैन नलिन की गुजराती और अंग्रेजी में बनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म Chhello Show (लास्ट फिल्म शो, फिल्म का अंग्रेजी में नाम) ऑस्कर्स 2023 में एंट्री ले चुकी है। यह एक गुजराती फिल्म है और अकादमी अवॉर्ड्स में आने वाली देश की पहली फिल्म बनी है। इसे ऑस्कर्स 2023 की बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया है।

देखा जाए तो पैन नलिन की इस गुजराती और इंग्लिश फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झटका दे दिया है। ऑस्कर्स 2023 में फिल्म के शामिल होने पर पैन नलिन ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और अपनी खुशी जाहिर की है।

पैन नलिन ने लिखा, ‘OMG! आज की रात मेरे लिए कितनी शानदार होने वाली है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया। एफएफआई जूरी मेंबर्स का भी तहे दिल से धन्यवाद। आप सभी का शुक्रिया जो आप लोगों ने Chhello Show पर भरोसा किया। अब मैं दोबारा सांस ले सकता हूं। उस सिनेमा में भरोसा रख सकता हूं जो मनोरंजन, इंस्पीरेशन को और चमकाता है।’

एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है Chhello Show

Chhello Show एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें नौ वर्ष के बच्चे का जीवन दिखाया गया है। इस लड़के की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब वह अपनी लाइफ की पहली पिक्चर थिएटर में देखता है। पैन नलिन अपने शानदार और बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। नलिन ने ‘समसारा’, ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ और ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ जैसी शानदार फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं।

इस बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी। ट्विटर पर विवेक ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म ‘लास्ट फिल्म शो’ (Chhello Show) की पूरी टीम को बधाई। इंडिया की पहली फिल्म बनी है यह, जिसकी ऑस्कर्स 2023 में एंट्री हुई है। आप सभी को मैं बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड मिले, वह भी ऑस्कर्स 2023 में। मैं अपने सभी चाहनेवालों और स्पेशली मीडिया का शुक्रिया अदा भी करना चाहता हूं जो भी लोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ऑस्कर्स 2023 में आने के लिए उम्मीद रख रहे हैं।”