Site icon hindi.revoi.in

Gujarat Transfer: गुजरात पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 105 IPS-SPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

Social Share

गांधीनगर, 19 अगस्त। गुजरात सरकार ने जन्माष्टमी के बाद पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। सोमवार को राज्य सरकार ने एक साथ 105 आईपीएस (IPS) और एसपीएस (SPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह फेरबदल काफी समय से लंबित था और आने वाले त्योहारों जैसे- गणेशोत्सव और नवरात्रि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस बदलाव से सरकार ने लंबे समय से एक ही जगह जमे अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला और प्रोमोशन

डॉ. करणराज वाघेला (2012 बैच, IPS): वलसाड के एसपी से सूरत सिटी में डीसीपी (इकोनॉमिक विंग) बनाए गए हैं।

एस.वी. परमार (2012 बैच, IPS): राजकोट सिटी में जोन-1 डीसीपी से हटाकर मेहसाणा में एसआरपीएफ ग्रुप 15 के कमांडेंट बनाए गए

राहुल त्रिपाठी (IPS): मोरबी के एसपी से अहमदाबाद सिटी में एसओजी के डीसीपी नियुक्त हुए हैं।

रोहन आनंद (IPS): वडोदरा जिले के एसपी से हटाकर गांधीनगर में सीआईडी क्राइम की एंटी इकोनॉमिक विंग में तैनात किए गए हैं।

प्रशांत सुम्बे (2015 बैच, IPS): नर्मदा जिले के एसपी से तबादला होकर बनासकांठा जिले के एसपी बने हैं। बनासकांठा बड़ा जिला होने की वजह से इसे उनके लिए प्रमोशन माना जा रहा है।

अभय सोनी (2017 बैच, IPS): वडोदरा सिटी में डीसीपी जोन-2 से वडोदरा में ही डीआईजी वेस्टर्न रेलवे बनाए गए हैं।

सुशील अग्रवाल (2017 बैच, IPS): नवसारी के एसपी से वडोदरा जिले के नए एसपी बने हैं।

राहुल पटेल (2017 बैच, IPS): तापी-व्यारा से हटाकर नवसारी के एसपी बनाए गए हैं।

सफीन हसन (2018 बैच, IPS): अहमदाबाद में डीसीपी ट्रैफिक से महीसागर जिले के एसपी बनाए गए हैं।

एसपीएस अधिकारियों के तबादले

पन्ना एन. मोमाया (SPS): वडोदरा में डीसीपी जोन-4 से सूरत शहर में डीसीपी (ट्रैफिक) बनाई गई हैं।

ज्योति पटेल (SPS): वडोदरा में डीसीपी ट्रैफिक से नर्मदा-एकतानगर एसआरपीएफ ग्रुप 18 की कमांडेंट बनाई गई हैं।

जूली कोठिया (SPS): वडोदरा में डीसीपी जोन-1 से सूरत में डीसीपी (स्पेशल ब्रांच) की जिम्मेदारी दी गई है।

जिलों के एसपी में बड़ा बदलाव

डांग जिले के एसपी यशपाल जगानिया को अहमदाबाद वेस्टर्न रेलवे का एसपी बनाया गया। भरुच एसपी एमजे चावड़ा को गांधीनगर स्टेट मॉनिटरिंग सेल में तैनाती मिली, वहीं बनासकांठा के एसपी अक्षय राज को भरुच का नया SP बनाया गया है, जबकि नर्मदा SP प्रशांत सुम्बे को बनासकांठा भेजा गया।

अरावली SP शैफाली बरवाल को सूरत शहर में जोन-7 के DCP पद पर नियुक्त किया गया है. पीटीआई के अनुसार, जामनगर एसपी प्रेमसुख देलू को सुरेंद्रनगर का नया SP बनाया गया है। देवभूमि द्वारका एसपी नितेश पांडे को भावनगर का एसपी नियुक्त किया गया और नवसारी एसपी सुशील अग्रवाल को वडोदरा जिले का नया SP बनाया गया।

Exit mobile version