मुंबई, 28 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को हुई दो नव प्रवेशी टीमों की टक्कर गुजरात टाइटंस (जीटी) के नाम रही, जिसने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को रोमांचक संघर्ष के पश्चात दो गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 158 रन बनाए थे। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रन बना लिए।
What a game. Went down to the wire and it is the @gujarat_titans who emerge victorious in their debut game at the #TATAIPL 2022.#GTvLSG pic.twitter.com/BQxkMXc9QL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
शुरुआती चारों मैचों में टॉस जीत कर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की जीत
आईपीएल के 15वें संस्करण में अब तक सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह रहा है कि मुंबई में खेले गए पहले चारों मैचों में टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की जीत हुई है। अब यह देखने वाली बात होगी कि मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला मैच क्या परिणाम देता है, जब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।
A vital 50-run partnership comes up between @DavidMillerSA12 & @rahultewatia02 💪
Live – https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/uWrtWL2QNb
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
मिलर, तेवतिया और मनोहर ने आखिरी 5 ओवरों में पलट दिया मैच
गुजरात टाइटंस को आखिरी 30 गेंदों पर 68 रनों की जरूरत थी, लेकिन राहुल तेवतिया (नाबाद 40 रन, 24 गेंद, दो छक्के, पांच चौके), डेविड मिलर (30 रन, 24 गेंद, दो छक्का, एक चौका) और अभिनव मनोहर (नाबाद 15 रन, सात गेंद, तीन चौके) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच पूरी तरह पलट दिया।
हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान जीत के साथ की शुरुआत
मुंबई इंडियन छोड़ने के बाद पहली बार बतौर कप्तान उतरे हार्दिक पांड्या (33 रन, 28 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और ओपनर मैथ्यू वेड (30 रन, 29 गेंद, चार चौके) ने दुष्यंत चमीरा (2-22) से मिले शुरुआती झटकों से गुजरात टाइटंस को उबारते हुए उपयोगी पारियां खेलीं। इसके बावजूद टीम 12वें ओवर में चार विकेट पर 78 रन ही बना सकी थी। उस वक्त 49 गेंदों पर 81 रनों की दरकार थी।
फिलहाल पहले मिलर व तेवतिया ने महज 34 गेंदों पर 60 रन जोड़े और 18वें ओवर में मिलर 138 के योग पर आवेश खान के शिकार बने तो रही-सही कसर तेवतिया और मनोहर
‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ शमी और वरुण ने बिगाड़ी लखनऊ की शुरुआत
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शमी (3-25) और वरुण एरोन (2-45) ने एलएसजी की शुरुआत बिगाड़ कर रख दी, जिसने पांच ओवरों के भीतर 29 रनों पर शीर्ष चार विकेट गंवा दिए थे। पिछले सत्र में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले के.एल. राहुल (0) की नई टीम के बतौर कप्तान शुरुआत भी खराब रही। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (0), एविन लुइस (10) व मनीष पांडेय (6) ने भी निराश किया।
After a bleak start, Deepak Hooda and Ayush Badoni steady ship for #LSG with a fine 50-run partnership 💪💪
Live – https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/74lKCLLpLS
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने खेलीं अर्धशतकीय पारियां
हालांकि दीपक हुड्डा (55 रन, 41 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और आयुष बदोनी (54 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने सिर्फ स्थिति संभाली वरन अर्धशतकीय पारियों के बीच 68 गेंदों पर 87 रनों की मजबूत भागीदारी से दल को लड़ने लायक स्कोर दे दिया। बदोनी ने हार्दिक का बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (नाबाद 21 रन, 13 गेंद, तीन चौके) के मिलकर दल को 150 के पार पहुंचाया।