Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, गिल के बाद फर्ग्युसन बने दिल्ली कैपिटल्स की राह में रोड़ा

Social Share

पुणे, 2 अप्रैल। नव प्रवेशी गुजरात टाइटंस ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा और शनिवार को यहां एमसीए स्टेडियम की दूधिया रोशनी में शुभमन गिल (84 रन, 46 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के बाद कीवी पेसर लॉकी फर्ग्युसन (4-28) के दमदार प्रदर्शन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

सिक्के की उछाल गंवाने के बाद हार्दिक पांड्या की अगुआई वाले गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ फर्ग्युसन और अंतिम क्षणों में लगातार गेंदों पर दो शिकार करने वाले अनुभवी मो. शमी (2-30) के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 157 रनों तक पहुंच सकी।

स्कोर कार्ड

गुजरात टाइटंस की टीम इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बराबर चार अंक बटोर कर 10 टीमों की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इसके पूर्व दिन में मुंबई इंडियंस को 23 रनों से मात देने वाले राजस्थान रॉयल्स का नेट रन रेट सबसे ज्यादा है जबकि केकेआर ने तीन मैचों में दो जीत हासिल की है। वहीं अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को शिकस्त देने वाले दिल्ली कैपिटल्स को पहली पराजय झेलनी पड़ी।

शुभमन और हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट पर जोड़े 65 रन

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल को छोड़ अन्य कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। लेकिन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या (31 रन, 27 गेंद, चार चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की और फिर डेविड मिलर (नाबाद 20 रन, 15 गेंद, दो चौके) व राहुल तेवतिया (नाबाद 14 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए टीम को 170 के पार पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 23 पर तीन और खलील अहमद ने 34 पर दो विकेट लिए।

फर्ग्युसन और शमी ने दिल्ली कैपिटल्स को उभरने नहीं दिया

जवाबी काररवाई में फर्ग्युसन और हार्दिक (1-22) ने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बिगाड़ दी क्योंकि पृथ्वी शॉ (10), टिम साइफर्ट (3) व मनदीप सिंह (18) के रूप में तीन शीर्ष बल्लेबाज पांचवें ओवर में 34 रनों के भीतर निकल चुके थे।

हालांकि सर्वोच्च स्कोरर कप्तान ऋषभ पंत (43 रन, 29 गेंद, सात चौके) और ललित यादव (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने सिर्फ 41 गेंदों पर 61 रन जोड़कर दल को मुकाबले में लौटा दिया था। लेकिन फर्ग्युसन ने यह भागीदारी भी तोड़ी और फिर शमी ने खतरनाक बनते प्रतीत हो रहे रोवमन पावेल (20 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व खलील अहमद (0) को 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर चलता कर दिल्ली कैपिटल्स का संघर्ष खत्म कर दिया।

सीएसके और पंजाब किंग्स की मुलाकात आज

इस बीच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती दो मैचों में पराजय झेलने के बाद रविवार को पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगा, जब ब्रेबोर्न स्टेडियम में उसकी मुलाकात पंजाब किंग्स होगी। पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद केकेआर के हाथों मात खानी पड़ी है जबकि सीएसके को केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शिकस्त दी है।

Exit mobile version