Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस ने छठी जीत से फिर हासिल की अग्रता, केकेआर 8 रनों से परास्त

Social Share

मुंबई, 23 अप्रैल। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाले नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने शनिवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बल्ले और गेंद से एक बार फिर जानदार प्रदर्शन किया। इस क्रम में उसने दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में आठ रनों से हरा दिया और सात मैचों में छठी जीत से 12 अंक बटोरकर अंक तालिका में 24 घंटे के भीतर फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

डॉ. डीवाई स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले गुजरात टाइटंस ने कप्तान पांड्या के लगातार तीसरे अर्धशतक (67 रन, 49 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की मदद से नौ विकेट पर 156 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम आठ विकेट पर 148 रनों तक जाकर ठिठक गई।

 

आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर इकलौती बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार की रात राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अंक तालिका में टाइटंस को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था। वहीं केकेआर की आठ मैचों में यह लगातार चौथी व कुल पांचवीं पराजय थी और श्रेयस अय्यर की टीम छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

हार्दिक पांड्या का लगातार तीसरा पचासा

गुजरात टाइटंस की पारी में हार्दिक के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा और पारी की शुरुआत करने उतरे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (25), पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (27) व राहुल तेवतिया (17) ही दहाई की संख्या में पहुंच सके।

आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवर में चार बल्लेबाजों को लौटाकर वाहवाही लूटी

इस पारी की खास बात यह रही कि अंतिम ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे कैरेबियाई हरफनमौला आंद्रे रसेल ने सिर्फ पांच रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता कर दिया। हालंकि वह हैट्रिक नहीं ले सके। उनके अलावा टिम साउदी ने 24 रन देकर तीन शिकार किए।

फिलहाल इतने कम स्कोर के बावजूद गुजरात के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही केकेआर पर दबाव बढ़ा दिया और एक भी बड़ी पारी विकसित नहीं करने दी। मो. शमी (2-20), ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राशिद खान (2-22) और यश दयाल (2-42) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने केकेआर के चार बल्लेबाज सातवें ओवर में 34 रनों पर लौट चुके थे।

स्कोर कार्ड

हालांकि कमाल की गेंदबाजी के बाद आंद्रे रसेल (48 रन, 25 गेंद, छह छक्के, एक चौका) ने बल्ले से भी विस्फोट किया, लेकिन उनके अलावा सिर्फ रिंकू सिंह (35 रन, 28 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ही 20 के ऊपर जा सके। केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी, लेकिन अल्जारी जोसेफ ने रसेल का बेशकीमती विकेट लेने के अलावा सिर्फ नौ रन दिए।

लखनऊ सुपर जाएंट्स व मुंबई इंडियंस आमने-सामने

इस बीच रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। शुरुआती सातों मैच गंवा चुकी रोहित शर्मा एंड कम्पनी जहां खाता खोलने की कोशिश करेगी वहीं सात मैचों में आठ अंक बटोर चुके एलएसजी की निगाहें फिर शीर्ष चार में जगह बनाने पर लगी होंगी।

Exit mobile version