Site icon Revoi.in

आईपीएल – 17 : अहमदाबाद की तूफानी बारिश में गुजरात टाइटंस की उम्मीदें बहीं, KKR का शीर्ष दो में स्थान पक्का

Social Share

अहमदाबाद, 13 मई। तूफानी बारिश व कड़कड़ाती आकाशीय बिजली के चलते यहां नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सोमवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के तहत मौजूदा सत्र में पहली बार कोई मैच रद करना पड़ा। इसका नतीजा यह हुआ कि गत उपजेता गुजरात टाइटंस (GT) की प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की उम्मीदें भी जहां खत्म हो गईं वहीं दो बार के पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का शीर्ष दो टीमों में स्थान पक्का हो गया।

इंद्र देव ने टॉस तक की नौबत नहीं आने दी

देखा जाए तो गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में जीत से आठवें स्थान पर रहते हुए खुद दौड़ में बनाए रख सकती थी, लेकिन कई बार थमने के बावजूद बारिश ने टॉस तक का मौका नहीं दिया। तूफान की तीव्रता इतनी थी कि कुछ फ्लड लाइटें भी प्रभावित हुईं। स्टेडियम में जो बैनर पहले फट गए थे, उन्होंने फ्लडलाइट्स को इस तरह से लपेट दिया कि उन्हें मैन्युअल रूप से हटाने की जरूरत पड़ी।

खैर, मैच भले ही नहीं हुआ, लेकिन टाइटंस की स्तन कैंसर जागरूकता पहल के हिस्से के रूप में दोनों कप्तानों – शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने रिबन का आदान-प्रदान करने के साथ हाथ मिलाया।

केकेआर 13 मैचों में 19 अंक लेकर शीर्ष पर कायम

खैर, शीर्ष पर काबिज केकेआर के अब 13 मैचों में सर्वाधिक 19 अंक हैं। प्लेऑफ का टिकट पहले ही पा चुकी श्रेयस अय्यर एंड कम्पनी अपना अंतिम लीग मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से खेलना है, जो 12 मैचों में 16 अंक लेकर अभी दूसरे स्थान पर है। इसके बाद केकेआर को पहला क्वालीफायर खेलने के लिए फिर अहमदाबाद आना पड़ेगा। शीर्ष दो टीमों के बीच पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला जाना है। वहीं गुजरात टाइटंस (13 मैचों में 11 अंक) 16 मई को हैदराबाद में सनसाइजर्स हैदराबाद (12 मैचों में 14 अंक) से अपने लीग चरण का समापन करेगा।

बचे 3 स्थानों के लिए अब 6 टीमों के बीच टक्कर

यदि प्लेऑफ के शीर्ष चार स्थानों की बात करें तो एक स्थान केकेआर के नाम हो चुका है। लेकिन बचे तीन स्थानों के लिए छह टीमों के बीच टक्कर है। संप्रति दूसरे से सातवें स्थान पर काबिज ये टीमें हैं – राजस्थान रॉयल्स, सीएसके (13 मैचों में 14 अंक), एसआरएच (12 मैचों में 14 अंक), आरसीबी (13 मैचों में 12 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (13 मैचों में 12 अंक) और एलएसजी (12 मैचों में 12 अंक)।

प्लेऑफ मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री आज से शुरू होगी

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेऑफ मैचों के लिए ऑनलाइन टिकटों बिक्री की सोमवा को घोषणा कर दी। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ चरण के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार, 14 मई से शुरू होगी। क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर क्रमशः 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में खेले जाएंग जबकि क्वालीफायर दो 24 मई को चेन्नई में होगा। फाइनल भी 26 मई को चेन्नई में ही होगा।

क्वालीफायर एक, एलिमिनेटर और क्वालीफायर दो के लिए गैर-विशिष्ट चरण एक टिकटों की बिक्री 15 मई से शुरू होगी  जबकि फाइनल के लिए चरण एक की बिक्री 21 मई से शुरू होगी। टिकट आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट, पेटीएम एप, पेटीएम इनसाइडर एप और इनसाइडर वेबसाइट से संबंधित तिथियों के अनुसार भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से खरीदे जा सकते हैं।

आज का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।