मुंबई, 27 अप्रैल। राहुल तेवतिया (नाबाद 40 रन, 21 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और राशिद खान (नाबाद 31 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने जरूरत के वक्त छक्कों की बारिश कर दी। इसका नतीजा यह हुआ कि नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस ने बुधवार की रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम गेंद तक खिंचे टाटा आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ जबर्दस्त पलटवार किया और पिछली पराजय का हिसाब चुकता करते हुए पांच विकेट की जीत से अंक तालिका में एक बार फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।
WHAT. A. GAME! 👌👌
WHAT. A. FINISH! 👍👍
We witnessed an absolute thriller at the Wankhede and it's the @gujarat_titans who edged out #SRH to seal a last-ball win! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/r0x3cGZLvS #TATAIPL #GTvSRH pic.twitter.com/jCvKNtWN38
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
सिक्के की उछाल गंवाने वाले एसआरएच ने ओपनर अभिषेक शर्मा (65 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व एडेन मार्करम (56 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की मदद से छह विकेट पर 195 रन बनाए थे। जवाबी काररवाई में ओपनर ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी (68 रन, 38 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) के बाद तेवतिया व राशिद के करिश्माई प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट पर 199 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली।
A happy #IPLSelfie from the @gujarat_titans camp after an outstanding win against #SRH.#TATAIPL pic.twitter.com/q9LN1vnA0c
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
एसआरएच का लगातार 5 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा
मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि गुजरात टाइटंस ने पूरी दमदारी के साथ एसआरएच से हिसाब चुकता किया। इन दोनों की पहली मुलाकात 11 अप्रैल को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई थी, जहां एसआरएच ने आठ विकेट की जीत से गुजरात टाइटंस की शुरुआती लगातार तीन जीत का सिलसिला तोड़ा था। अब गुजरात ने एसआरएच का लगातार पांच मैचों में जीत का अभियान खत्म किया। इस हार के पहले मौजूदा सत्र में केन विलियम्स की अगुआई वाला एसआरएच इकलौता दल था, जिसने शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की थी।
A look at the Points Table after Match 40 of #TATAIPL pic.twitter.com/juewWJPnN7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022
लगातार चौथी जीत से गुजरात टाइटंस के खाते में 14 अंक
देखा जाय तो लगातार चौथी और कुल सातवीं जीत हासिल करने वाले गुजरात टाइटंस के खाते में अब आठ मैचों से 14 अंक हो गए हैं और नंबर एक की लड़ाई में उसने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स (12 अंक) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। उसे अब तक एकमात्र पराजय एसआरएच के हाथों झेलनी पड़ी है। वहीं एसआरएच आठ मैचों में तीसरी हार के बाद 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के सभी पांच विकेट निकाले
आज के मुकाबले का जहां तक सवाल है तो दुरुह लक्ष्य के सामने साहा और शुभमन गिल (22 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने गुजरात टाइटंस को तेज शुरुआत देते हुए 46
जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय पेसर ने 16वें ओवर में डेविड मिलर (17) व अभिनव मनोहर (0) को लौटाया तो एकबारगी लगा कि उन्होंने मैच पलटने का इंतजाम कर दिया है क्योंकि गुजरात टाइटंस को अंतिम 24 गेंदों पर 56 रनों की दरकार थी।
राशिद व तेवतिया ने अंतिम छह गेंदों पर 4 छक्के सहित कूटे 25 रन
लेकिन तेवतिया और राशिद खान ने 24 गेंदों पर नाबाद 49 रन ठोकते हुए बाजी पलट कर रख दी। गुजरात टाइटंस को अंतिम ओवर में 22 रनों की दरकार थी और दोनों बल्लेबाजों ने मार्को जेंसन (चार ओवरों में 63 रन) पर चार छक्के सहित 25 रन कूट दिए। इनमें तेवतिया ने पहली गेंद छक्के के लिए भेजी तो राशिद खान ने तीसरी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्के जड़कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी (एसआरएच) को मायूस कर दिया।
एसआरएच के लिए अभिषेक व मार्करम ने की 96 रनों की भागीदारी
शशांक व जेंसन ने भी अंतिम ओवर में चार छक्के सहित ठोके थे 25 रन
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की दूसरी मुलाकात
इस बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में ही दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की मुलाकात होगी। इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात होगी। गत 10 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों की प्रभावी जीत हासिल की थी। फिलहाल दोनों टीमें छह-छह अंकों के साथ क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं।