Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2024 : गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को सौंपी कप्तानी, अब हार्दिक की जगह टीम की कमान संभालेंगे

Social Share

अहमदाबाद, 27 नवम्बर। गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले टीम का नेतृत्व करने के लिए शुभमन गिल के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। सलामी बल्लेबाज गिल अब हार्दिक की जगह टीम की कमान संभालेंगे। हार्दिक अब फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखाई देंगे।

हार्दिक 2022 में कप्तान के तौर पर गुजरात टाइटंस से जुड़े थे और टीम को पहले ही सत्र में खिताब दिलाया था। उनकी अगुआई में टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि हार्दिक को रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी, केन विलियम्सन, राशिद खान, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल 2024 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसम्बर को दुबई में होगी

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2024 सत्र से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसम्बर को दुबई में होगी। इससे पहले कुछ खिलाड़ी ट्रेड विंडो के जरिए दूसरी टीमों से जुड़ चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों को उनकी टीमें रिलीज कर चुकी हैं। यह पहली बार होगा कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी।

अंग्रेज हरफनमौला बेन स्टोक्स आगामी आईपीएल सत्र में नहीं खेलेंगे

इस बीच इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन के कारण आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे। उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है। वहीं पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस बार नीलामी में शामिल हो सकते हैं।

उधर आरसीबी ने वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जॉश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव को रिलीज कर दिया है जबकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Exit mobile version