अहमदाबाद/जयपुर, 7 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को डबल हेडर के दौरान दो विपरीत मिजाज वाले मुकाबले देखने को मिले। यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने विशालकाय स्कोर बनाने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) पर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी और 56 रनों की जीत से खुद को प्लेऑफ के नजदीक पहुंचा दिया वहीं जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने अंतिम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से चार विकेट की जीत छीन ली प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की उम्मीद बरकरार रखी।
A formidable victory at home for @gujarat_titans 👏🏻👏🏻#GT register a 56-run win over #LSG in the first game of today's double-header 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/le9e6Qkbmi #TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/fopBaeWr9s
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
गिल व साहा ने 142 रनों की भागीदारी से गुजरात को दिया विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी की दावत मिलने के बाद गुजरात टाइटंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन गिल (नाबाद 94 रन, 51 गेंद, सात छक्के, दो चौके) व ऋद्धिमान साहा (81 रन, 43 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) की तूफानी पारियों एवं पहले विकेट के लिए उनके बीच 73 गेंदों पर निभी 142 रनों की साझेदारी का सहारा मिला और हार्दिक पंड्या एंड कम्पनी ने दो विकेट पर ही 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
100-run partnership comes up between Saha & Gill 👏👏
Live – https://t.co/le9e6Qkbmi #TATAIPL #GTvLSG #IPL2023 pic.twitter.com/Imx3VlDhbf
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
डिकॉक व मेयर्स को छोड़ लखनऊ के अन्य बल्लेबाज नहीं चल सके
जवाबी काररवाई के दौरान हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या की अगुआई में एलएसजी की टीम सात विकेट पर 171 रनों तक ही पहुंच सकी। ओपनरद्वय क्विंटन डिकॉक (70 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) व काइल मेयर्स (48 रन, 32 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 88 रन जोड़कर बढ़िया शुरुआत दी थी।
गुजरात टाइटंस बनाम एलएसजी मैच का स्कोर कार्ड
लेकिन मोहित शर्मा (4-29) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने बाद के बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा सके। क्विंटन व मेयर्स के अलावा आयुष बदोनी (21 रन,11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व दीपक हुड्डा (11 रन) ही दहाई में पहुंच सके। लखनऊ को गत 22 अप्रैल को अपने घर में भी गुजरात टाइटंस के हाथों सात रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी।
A solid 100-run partnership comes up between @josbuttler & @IamSanjuSamson.
Live – https://t.co/1EMWKvcgh9 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/0Dm7vCopOG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
बटलर व संजू ने 138 रनों की साझेदारी से राजस्थान को दिया था मजबूत स्कोर
उधर जयपुर में पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (95 रन, 59 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) व कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 66 रन, 38 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के बीच दूसरे विकेट पर हुई 138 रनों की साझेदारी की मदद से दो विकेट पर ही 214 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
A brilliant innings of 95 off 59 deliveries by Jos Buttler 👏👏#TATAIPL pic.twitter.com/8597IEWLdF
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स से हिसाब चुकाया
लेकिन अंतिम पायदान की टीम एसआरएच ने अभिषेक शर्मा (55 रन, 34 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व राहुल त्रिपाठी (47 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से छह विकेट पर 217 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की और गत दो अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स से हुई पहली मुलाकात में मिली 72 रनों की शिकस्त का हिसाब भी चुकता कर दिया।
ग्लेन फिलिप्स व अब्दुल समद ने अंतिम 2 ओवरों में मैच का पासा पलटा
हालांकि युजवेंद्र चहल (4-29) ने राजस्थान के लिए मैच फंसाने की कोशिश की, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ग्लेन फिलिप्स (25 रन, सात गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व अब्दुल समद (नाबाद 17 रन, सात गेंद, दो छक्के) ने अंतिम दो ओवरों में मैच का पासा पलट दिया, जिनमें एसआरएच को 41 रनों की दरकार थी। फिलिप्स ने 19वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की शुरुआती चार गेंदों पर 6,6,6,4 यानी 22 रन ठोक दिए। हालांकि पांचवीं गेंद पर वह आउट भी हो गए।
For his game changing 7 ball 25 run knock, Glenn Phillips is adjudged Player of the Match as @SunRisers clinch a final ball thriller and win by 4 wickets.
Scorecard – https://t.co/1EMWKvcgh9 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/3hboHIos8m
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
अंतिम गेंद पर समद ने विजयी छक्का जड़ा
अब अंतिम ओवर में हैदराबाद को 17 रन चाहिए थे और एक नो बाल सहित सात गेंदों का ओवर फेंकने वाले संदीप शर्मा के खिलाफ समद व मार्को जेंसन (नाबाद तीन रन) ने यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया। इस दौरान समद ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद अंतिम गेंद पर भी विजयी छक्का जड़ दिया।
WHAT. A. GAME 😱😱
Abdul Samad wins it for the @SunRisers as he hits a maximum off the final delivery. #SRH win by 4 wickets.
Scorecard – https://t.co/1EMWKvcgh9 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 pic.twitter.com/yh0WVMEbOz
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
एसआरएच बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का स्कोर कार्ड
दिन के परिणामों के बाद गुजरात टाइटंस ने 11 मैचों में सबसे ज्यादा आठ जीत के साथ 16 अंक बटोर लिए हैं और अब प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए उसे बचे तीन मैचों में सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स 11 मैचों में 11 अंक लेकर सीएसके (13 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है।
The battle for the 🔝 four spots gets even more interesting 😉
At the end of Match 5️⃣2️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/Ktv1iztwyU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
उधर राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में छठी पराजय के बाद 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैचों में चौथी जीत के बाद आठ अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स (आठ अंक) को फिर अंतिम स्थान पर धकेल दिया है।
सोमवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।