Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : गुजरात टाइटंस ने शीर्ष क्रम पर स्थिति और मजबूत की, सीएसके को झेलनी पड़ी नौवीं शिकस्त

Social Share

मुंबई, 15 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ का टिकट पहले ही पक्का कर चुके गुजरात टाइटंस ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में गेंद व बल्ले से एक और शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस कड़ी में उसने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को मौजूदा सत्र की नौंवी शिकस्त झेलने के लिए मजबूर करते हुए सात विकेट की प्रभावी जीत से अंक तालिका में शीर्ष क्रम पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (53 रन, 49 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रयास के बावजूद विपक्ष की कसी गेंदबाजी के चलते पांच विकेट पर 133 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने ओपनर ऋद्धिमान साहा के नाबाद पचासे (67 रन, 57 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की मदद से 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 137 रन बना लिए।

साहा ने अंत तक क्रीज में टिककर टाइटंस को दिलाई जीत

आसान लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साहा ने शुभमन गिल (18) व मैथ्यू वेड (20) के क्रमशः 59 व 31 रनों की साझेदारियों से 11.2 ओवरों में ही दल का स्कोर 90 रनों तक पहुंचा दिया था। हालांकि वेड व कप्तान हार्दिक पांड्या (7) 10 रनों के अंतराल पर लौट गए। लेकिन साहा ने डेविड मिलर (नाबाद 15 रन) के साथ आराम से खेलते हुए पांच गेंदों के शेष रहते दल को मंजिल दिला दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व सीएसके की पारी में डेवोन कॉन्वे (5) तीसरे ही ओवर में आठ के योग पर लौट गए तो ऋतुराज व मोईन अली (21 रन, 17 गेंद, दो छक्के) ने 39 गेंदों पर 57 रनों की तेज भागीदारी से स्थिति संभाल दी।

गुजरात की कसी गेंदबाजी के सामने सीएसके के बल्लेबाज दुबके

लेकिन इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी से ऐसा दबाव बढ़ाया कि गायकवाड़ व नारायण जगदीसन (नाबाद 39 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) अगली 44 गेंदों पर 48 रन ही जोड़ सके। यानी ऋतुराज 16वें ओवर में लौटे तो स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 113 रन अंकित थे। इसके बाद बची 24 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बन सके। मो. शमी ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।

टाइटंस के खाते में 10वीं जीत से 20 अंक, सीएसके नौवें स्थान पर

इस परिणाम के बाद गुजरात टाइटंस ने 13 मैचों में 10वीं जीत से 20 अंक बटोर लिए हैं। अब उसकी अंतिम भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 19 मई को होगी, जिससे प्लेऑफ में प्रवेश के लिए जीत हासिल करनी ही होगी। वहीं प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुके सीएसके की 13 मैचों में यह नौवीं पराजय थी और वह आठ अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। उसकी 20 मई को राजस्थान रॉयल्स से आखिरी मुलाकात होगी।