Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : गुजरात टाइटंस ने तोड़ा आरसीबी की जीत का सिलसिला, घर में 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी

Social Share

बेंगलुरु, 2 अप्रैल। पेसर मोहम्मद सिराज (3-19) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद जोस बटलर का तूफानी अर्धशतक (नाबाद 73 रन, 39 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) गुजरात टाइटंस (GT) के लिए कारगर रहा, जिसने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में बुधवार की रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का सिलसिला तोड़ दिया और 13 गेंदों के शेष रहते मेजबानों को आठ विकेट से बड़ी शिकस्त दे दी।

सिराज की मारक गेंदबाजी के बाद बटलर का तूफानी पचासा

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी की टीम 4-42 की खराब शुरुआत के बाद लिएम लिविंगस्टोन (54 रन, 40 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के अर्धशतकीय प्रयास एवं उनकी दो उपयोगी भागीदारियों से आठ विकेट पर 169 रनों तक पहुंची थी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवरों में दो विकेट पर ही 170 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली।

पहली हार के बाद आरसीबी तीसरे स्थान पर फिसला

शुरुआती दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स (RR) व चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर प्रभावी जीत हासिल करने वाली रजत पाटीदार एंड कम्पनी इस पहली हार के बाद अंक तालिका में शीर्ष क्रम से उतरकर तीसरे स्थान पर जा फिसली है। वहीं घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों पराजय के बाद मुंबई इंडियंस (MI) पर अच्छी जीत दर्ज करने वाली शुभमन गिल की टीम चौथे स्थान पर जा पहुंची है।

हालांकि इस परिणाम का फायदा पंजाब किंग्स को हुआ, जो दो मैचों में चार अंकों से पहले स्थान पर जा पहुंचा है जबकि दिल्ली कैपिटल्स (दो मैचों में चार अंक) दूसरे स्थान पर है। आरसीबी व टाइटंस के तीन-तीन मैचों में चार-चार अंक हैं, लेकिन इन चारों टीमों में किंग्स का नेट रन रेट सबसे अच्छा है।

बटलर की सुदर्शन व रदरफर्ड संग दो अर्धशतकीय भागीदारियां

मुकाबले की बात करें तो सामान्य लक्ष्य के सामने कप्तान शुभमन गिल (14 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भले ही पांचवें ओवर में 32 के योग पर भुवनेश्वर कुमार (1-23) के शिकार हो गए। लेकिन उसके बाद बटलर ने उतरते ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने ओपनर साई सुदर्शन (49 रन, 36 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ 47 गेंदों पर 75 रनों की भागीदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया। उसके बाद बटलर व शेर्फेन रदरफर्ड (नाबाद 30 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने सिर्फ 32 गेंदों पर 63 रनों की अटूट भागीदारी से दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

सिराज व अरशद ने बिगाड़ी आरसीबी की शुरुआत

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. सिराज ने अरशद खान (1-17) के साथ मिलकर आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ दी। पिछले दो मैचों में अच्छे हाथ दिखाने वाले विराट कोहली (सात रन) दूसरे ओवर में अरशद के शिकार बने तो अपने दूसरे व तीसरे ओवर में सिराज ने देवदत्त पडिक्कल (चार रन) व फिल साल्ट (14 रन, 13 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को निबटा दिया। उधर सीनियर पेसर ईशांत शर्मा (1-27) ने पॉवरप्ले के ठीक बाद कप्तान रजत पाटीदार (12 रन, 12 गेंद, दो चौके) को पगबाधा कर दिया।

लिविंगस्टोन का पचासा, जितेश संघ अर्धशतकीय साझेदारी

हालांकि इसके बाद लिविंगस्टोन ने अच्छे हाथ दिखाए। उन्होंने न सिर्फ बिखराव रोका वरन जितेश शर्मा (33 रन, 21 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) संग 38 गेंदों पर 52 रन जोड़कर दल को गति प्रदान की। यहां साई किशोर (2-22) ने लगातार ओवरों में दो झटके दिए और जितेश के बाद क्रुणाल पंड्या (पांच रन) को भी लौटा दिया।

स्कोर कार्ड

लेकिन लिविंगस्टोन को टिम डेविड (32 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) से भी अच्छा सहारा मिला और दोनों ने 24 गेंदों पर 46 रनों की भागीदारी से दल को 150 के पार पहुंचा दिया। फिलहाल यह स्कोर अंत में टाइटंस के बल्लेबाजों ने बौना साबित कर दिया।

गुरुवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version