Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : गुजरात पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जयपुर, 15 फरवरी। गुजरात पुलिस का वाहन मंगलवार के तड़के जयपुर के भाबरू इलाके में हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब गुजरात पुलिस एक अभियुक्त को दिल्ली से गुजरात ले जा रही थी। मृतकों में अभियुक्त भी शामिल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भाबरू थाना इलाके में गुजरात पुलिस की एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।’

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में चार की मौत

उधर, मंगलवार सुबह रायगढ़ के खोपोली में मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के किनारे एक तेज रफ्तार ट्रक के नियंत्रण खो देने और धीमी गति से यातायात में फंसे कई वाहनों से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर है और तीन को मामूली चोटें आई हैं।

एक्सप्रेसवे पुलिस ने बताया कि हादसा खोपोली, रायगढ़ में पुणे एक्सप्रेसवे पर सुबह 6.30 बजे हुआ। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल भेज दिया गया।

Exit mobile version