Site icon hindi.revoi.in

अहमदाबाद में बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा – ‘हमसे प्रतिस्पर्धा करने के लिए 50-60 वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी’

Social Share

अहमदाबाद, 29 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे और विपक्षी दलों को ललकारते हुए कहा कि जिसे भी भाजपा से लड़ाई लड़नी है, उसे कम से कम 50-60 वर्षों तक कड़ा परिश्रम करना होगा।

जेपी नड्डा ने कहा, ‘जो कोई भी हमारी पार्टी के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहता है, उसे 50-60 वर्षों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हमारी विचारधारा को वैश्विक पहचान मिल रही है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में आगे बढ़ती है, और एक ऐसी पार्टी जो देश को आगे ले जानें का काम कर रही है।’

नड्डा ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इसी क्रम में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और वहां चरखा भी चलाया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

Exit mobile version