Site icon hindi.revoi.in

चुनाव के बीच बोले गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी – ‘हर रोज 1008 बार मोदी-मोदी का जाप करता हूं’

Social Share

अहमदाबाद, 2 दिसम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का एक वीडियो वायरल वायरल होने लगा है, जो मीडिया से बातचीत के दौरान दावा कर रहे हैं कि वह हर रोज 1008 बार मोदी-मोदी का जाप करते हैं। अब यह वीडियो ट्विटर पर भी आ चुका है। रितु राठौर नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।

वीडियो में हर्ष सांघवी कह रहे हैं – ‘मोदी हमारे नेता हैं। हम मोदी का नाम नहीं लेंगे तो किसी और का नाम लेंगे? मैंने आगे भी बताया कि मैं दिन में 1008 बार मोदी जी का नाम लेता हूं। आप लोग भी लीजिए, आपका जीवन सफल हो जाएगा।’

हर्ष सांघवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही हैं और उनका वीडियो एबीपी न्यूज के यूट्यूब शॉर्ट्स पर मौजूद है। हर्ष सांघवी वीडियो में आगे कहते हैं कि ये चुनाव गुजरात की धरती पर हो रहे हैं। यह मोदी की जन्मभूमि भी रही है और कर्मभूमि भी रही है। गुजरात में तो हर वर्ग के लोग मोदी-मोदी के नारे गुंजाते हैं।

सांघवी कहते हैं कि गुजरात तो छोड़िए, अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर गांव में मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। यह भारत की धरती है, यहां मोदी के नारे नहीं लगेंगे तो कहां लगेंगे? गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसम्बर को वोट डाले जाएगा जबकि चुनाव के नतीजे आठ दिसम्बर को आएंगे।

पहले भी कई नेता कर चुके हैं गुणगान

यह पहली बार नहीं, जब भाजपा के किसी नेता ने पीएम मोदी का इस तरह से गुणगान किया है। कुछ नेताओं ने मोदी को भगवान का अवतार तक बता डाला है। इसी वर्ष जनवरी में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री कमल पटेल ने नरेंद्र मोदी को भगवान कृष्ण का अवतार बताया था। वहीं, फरवरी में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को साक्षात भगवान बता डाला था।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाब देवी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होंने इसी साल अक्टूबर में दिए अपने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती पर भगवान के अवतार हैं। वो किसी चीज की इच्छा जताते हैं और वह पूरी हो जाती है।

Exit mobile version