मुंबई, 8 मार्च। टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 के शुरुआती दोनों लीग मुकाबलों में पराजय झेलने वालीं दो टीमों के बीच बुधवार को हुई आपसी टक्कर गुजरात जाएंट्स के नाम रही, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 11 रनों से हराकर सत्र की पहली जीत हासिल की और स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी टीम को लगातार तीसरी हार सहने के लिए बाध्य होना पड़ा।
.@GujaratGiants have held their nerve & how! 👍 👍
They beat #RCB by 11 runs to seal their first win of the #TATAWPL! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #GGvRCB pic.twitter.com/rukQmQAzu9
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
सोफिया व हरलीन के अर्धशतकीय प्रहार निर्णायक बने
ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते उतरे गुजरात जाएंट्स ने ओपनर सोफिया डंकली (65 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) और हरलीन देओल (67 रन, 45 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों एवं अन्य बल्लेबाजों के साथ उनकी उपयोगी भागीदारियों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट पर 201 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम सोफी डिवाइन के अर्धशतकीय प्रयास (66 रन, 45 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के बावजूद छह विकेट पर 190 रनों तक पहुंच सकी।
.@dunkleysophia put on a sensational show with the bat & won the Player of the Match award as @GujaratGiants bagged 2⃣ points after sealing a win over #RCB. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/QeECVTM7rl #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/fMkKV3yVUD
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2023
कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, जब स्मृति मंधाना (18 रन, 14 गेंद, तीन चौके) और डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। बैंगलोर ने पावरप्ले के छह ओवरों में 59 रन बनाए। हालांकि मंधाना के आउट होने के बाद रन गति धीमी हो गई। डिवाइन के अलावा एलिस पेरी (32 रन, 25 गेंद, पांच चौके) और हीथर नाइट (30 रन, 11 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने कुछ प्रयास किए। लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई। एश्ली गार्डनर ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए।
स्कोर कार्ड
इससे पहले गुजरात जाएंट्स को एस. मेघना (8) के रूप में पहला झटका 22 के योग पर लगा। इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सोफिया डंकली ने सिर्फ 18 गेंदों पर पचासा ठोककर स्कोर पावरप्ले में ही 64 रनों पर पहुंचा दिया। हरलीन के साथ उनकी 60 रनों की भागीदारी आठवें ओवर में टूटी। उसके बाद हरलीन ने गार्डनर (19 रन), हेमलता (16 रन) और सदरलैंड (14 रन) के सहयोग से स्कोर 200 तक पहुंचाया। देओल अंतिम ओवर में आउट हुईं।
आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, शाम 7.30 बजे से)।