Site icon hindi.revoi.in

WPL सीजन-2 : गुजरात जाएंट्स की लगातार चौथी हार, दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर

Social Share

बेंगलुरु, 3 मार्च।  महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन 2 में रविवार को गुजरात जाएंट्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने गुजरात जाएंट्स को 25 रनों से मात दी। दिल्ली की टीम चार मैचों में तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची है।

दिल्ली की इस जीत में तीन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। कप्तान ने मेग लैनिंग ने लीडिंग भूमिका निमाते हुए 41 गेंदों पर 55 रनों (6 चौके, एक छक्का) की पारी खेली। वहीं जेस जोनासेन और राधा यादव ने टीम के लिए 3-3 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात की महिला टीम के सामने 20 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में गुजरात जाएंट्स 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 138 रन ही बना सका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने बिना खाता खोले अपने सलामी बल्लेबाज लॉरा को खो दिया। कप्तान बेथ मूनी भी 12 रन बनाकर आउट हो गई। दिल्ली की गेंदबाजी के आगे टीम का शीर्ष क्रम धराशायी हो गया। हालांकि मिडिल ऑर्डर में गार्डनर ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों पर 40 बनाए। लेकिन उनके अलावा टीम की कोई खिलाड़ी नहीं चल सकी। जोनासेन और राधा यादव के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक सफलता पाई।

इसके पूर्व टॉस गंवाकर पहले बल्ले करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारी के अलावा कैप्सी ने 27 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए मेघना सिंह ने चार विकेट चटकाए।

Exit mobile version