Site icon Revoi.in

गुजरात चुनाव : असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा से सौदेबाजी का लगाया आरोप

Social Share

जमालपुर (गुजरात), 1 दिसम्बर। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और उसपर भाजपा से सौदेबाजी का आरोप लगाया है।

क्या आपने कांग्रेस को कभी इतना परेशान देखा? क्यों कांग्रेस परेशान है?

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या आपने कांग्रेस को कभी इतना परेशान देखा? क्यों कांग्रेस परेशान है? क्योंकि आपके वोट की अहमियत बढ़ गई है, जबसे एआईएमआईएम आ गई है। पहले ये कहते थे कि ये लोग कहां जाएंगे? मोदी-शाह और भाजपा से डरकर ये लोग तो हमें ही वोट देंगे। अब मैं आपसे बोल रहा हूं कि आप लोगों के वोट की कीमत है। इसलिए आपको न तो मोदी-शाह से डरने की जरूरत है न कांग्रेस से डरेंगे। आपको अपने बच्चों के मुस्तकबिल से डरकर मजलिस को वोट देना चाहिए। इसलिए कांग्रेस के लोग आपके घर पर आकर आपसे कह रहे हैं कि ओवैसी की बातों में न आओ।’

ओवैसी ने कहा, ‘मैं आपके सामने ये कहना चाहता हूं साबिर काबुलीवाला ने 2012 में क्या किया? आप इन कांग्रेसियों से पूछो कि 2017 में क्या साबिर काबुलीवाला ने काम नहीं किया? मैं कांग्रेस वालों से पूछना चाहता हूं कि 2012 में अगर भाजपा जीती तो तुम क्या कर रहे थे?

जब दिल्ली में तुम्हारी हुकूमत थी, तुम 2012 में गुजरात में भाजपा क्यों नहीं हरा पाए

एआईएमआईएम प्रमुख ने कांग्रेस से पूछा, ‘2004 से 2014 तक दिल्ली में तुम्हारी सरकार थी, इसके बावजूद गुजरात में भाजपा को क्यों नहीं हरा पाए? जब दिल्ली में तुम्हारी हुकूमत थी, तब तुम्हें 2012 में गुजरात के अंदर चुनाव जीत जाना चाहिए था। तुम एक जमालपुर सीट की बात कर रहे हो… 27 साल से भाजपा गुजरात में जीत रही है। तो क्या तुम मोदी से सेटिंग कर लिए थे? क्या तुम मोदी के गोद में बैठकर चाय पी रहे थे? 27 साल से भाजपा गुजरात में जीत रही है और तुम एक जमालपुर सीट का हिसाब मांग रहे हो? सच्चाई यही है कि तुमने मोदी से सौदा कर लिया है।’