Site icon hindi.revoi.in

गुजरात चुनाव : अखिलेश ने की मतदाताओं से अपील, भाजपा की कुनीतियों को करना होगा बेनकाब

Social Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अलोकतांत्रिक और अमर्यादित राजनीति का गिरोह बन गयी है। भाजपा सत्ता के लालच को मिटाने के लिए संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादायें तोड़ रही है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को गुजरात विधानसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2022 के लिए समाजवादी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि गुजरात की विधानसभा में समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने तथा गांव-गरीब की आवाज उठाने और दलित, वंचितों की समस्याओं का सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि समाजवाद, लोकतंत्र तथा पंथनिरपेक्षता के लिए पार्टी समर्पित और प्रतिबद्ध है। भाजपा समाज को तोड़ने का काम करती है। भाजपा की कुनीतियों और जनविरोधी कृत्यों को जनता के सामने बेनकाब करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। भाजपा के रहते देश-प्रदेश का न तो विकास हो सकता है और नहीं समाज में सद्भाव, सौहार्द कायम रह सकता है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों की पक्षधर है।

अखिलेश यादव ने कहा, “आप सभी भली भांति जानते है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में 302 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे 22 माह में पूरा होने का रिकॉर्ड बनाया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से बलिया तक का निर्माण कार्य 50 जनपदो को फोर-लाइन सड़क मार्ग से जोडने का काम हुआ। छोटे बड़े 500 अस्पतालों का निर्माण कराया गया। राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल चलाई गयी अन्य विकास के कार्य किए गए।”

Exit mobile version